.

.

.

.
.

मुबारकपुर : रसोई गैस कालाबाजारी को लेकर भाजपा कार्यकर्ताआें ने सौपा ज्ञापन

लगाया आरोप,एक सिलेंडर एक हजार से लेकर 15 सौ तक ब्लेक में बेच रहे
आजमगढ़: गैस सिलेंडर की कालाबाजारी की शिकायत को लेकर भाजपा मुबारकपुर के नगर महामंत्री अमीर सिंह की अगुवाई में सैकड़ों कार्यकतार्ओं ने मंगलवार को जिला पूर्ति अधिकारी को ज्ञापन सौंपा। ज्ञापन में कार्यकतार्ओं ने बताया कि गैस एजेंसी मुबारकपुर के उपभोक्ताओ का आरोप है कि गैस एजेंसी संचालक द्वारा गैस सिलेंडर उपलब्ध कराने के नाम पर धनउगाही करते हुए सिलेंडरों की कालाबाजारी की जा रही हैं। कार्यकतार्ओं ने बताया कि केंद्र सरकार लगतार महंगाई को कम करने के लिए नित नये प्रयास कर रही है। वहीं मुबारकपुर में गैस एजेंसी संचालक एक सिलेंडर को एक हजार रुपए से लेकर 15 सौ रुपए तक खुलेआम विक्रय कर रहे हैं। आम उपभोक्ता जब गैस एंजेसी पर गैस बुक कराने जाता है तो उन्हें सचालक द्वारा बताया जाता है कि अभी सिलेंडर उपलब्ध नहीं है। लगातार सिलेडर न होने की बात सुनकर उपभोक्ता विवश होकर सिलेंडर को बाजार से ऊंचे दाम पर खरीदने को विवश हो जाता हैं। भाजपा मुबारकपुर के महामंत्री अमीर सिंह का कहना है कि अगर ऐसी दुर्व्यवस्था पर लगाम नहीं लगाया गया तो पार्टी शासन को पत्रक भेजकर एजेंसी संचालक के खिलाफ कार्यवाही की अपील करेगी। उन्होंने यह भी बताया कि हमारे कार्यकर्ता आम जनता के दुख को अपना दुख समझ कर क्षेत्र में काम कर रहे है अगर उन्हें किसी भी प्रकार की कोई परेशानी हुई तो हम चुप नहीं बैठेंगे। ज्ञापन सौंपने वालों में नगर उपाध्यक्ष हसन नसीम, राहुल बरनवाल, अनिल बरनवाल, सुरज कुमार, नगर संयोजक विहिप आशीष जायसवाल, नगर अध्यक्ष युवा वाहिनी प्रकाश सोनकर, नगर अध्यक्ष भाजयुमो जावेद अख्तर, परवेज आजमी, नगर मंत्री भाजपा इजहार अहमद, विवेक शर्मा, विपिन ओझा, हसन आजमी सहित अन्य लोग मौजूद रहे। 


Share on Google Plus

रिपोर्ट आज़मगढ़ लाइव

आजमगढ़ लाइव-जीवंत खबरों का आइना ... आजमगढ़ , मऊ , बलिया की ताज़ा ख़बरें।
    Blogger Comment
    Facebook Comment