.

.

.

.
.

वर्ल्ड वोमेन एंड चाइल्ड केयर सोसाइटी ने बाढ़ पीड़ितों के लिए लगाया चिकित्सा शिविर

आजमगढ़: देवारा में बाढ़ से जूझ रहे लोगों को संक्रामक बीमारियों से बचाने के लिए सामाजिक संस्था वर्ल्ड वोमेन एंड चाइल्ड केयर सोसाइटी द्वारा एक दिवसीय निशुल्क होम्योपैथिक चिकित्सा शिविर का आयोजन किया गया। जिसमे डा सुधीर रंजन अस्थाना, डा संचिता बनर्जी द्वारा लगभग 195 मरीजों को चिकित्सकीय परार्मश देते हुए निशुल्क दवाईयों का वितरण किया गया। वर्ल्ड वोमेन एंड चाइल्ड केयर सोसाइटी की अध्यक्ष डा संचिता बनर्जी ने बताया कि हर वर्ष देवारा के लोगों के बाढ़ का दंश झेलना पड़ता है। बाढ़ के बाद संक्रामक बीमारियों के फैलने की आंशका ज्यादा होती है इसी लिए हमने यह निशुल्क कैम्प लगाकर बच्चो, महिलाएं, पुरूष, बुजुर्गों का चिकित्सकीय परार्मश दिया ताकि देवारावासियों को स्वस्थ्य रखा जा सके। परार्मश के दौरान डा बनर्जी ने बताया कि बच्चों में अभी से ही फोड़े, फुंसी , गंदे पानी की वजह से पेट सम्बन्धी बीमारियां, एलर्जी, वायरल इन्फेक्शन का प्रकोप देखने को मिल रहा है, हमने संस्था की तरफ से निशुल्क दवाईयां वितरित करा दिया है। इसके बाद हम पुनः हैदराबाद, आराजी अमानी में निशुल्क कैम्प आयेजित करेंगे और पीड़ितों को पुनः चिकित्सकीय परार्मश देंगे। इस दौरान डा सुधीर रंजन अस्थाना ने जिला प्रशासन से अपील किया कि समय रहते बाढ़ क्षेत्र में चूना आदि का छिड़काव किया जाये ताकि संक्रामक बीमारियों को समय रहते रोका जा सके। मेनका श्रीवास्तव ने कहा कि बाढ़ पीड़ितों के लिए प्रदेश के मुख्यमंत्री खुद कमान संभाले हुए है, ऐसे में समाज के सभी लोग आगे आये और इन विस्थापितों की मदद करते हुए मानवीयता की सेवा कर समाज को दिशा दे। निशुल्क कैम्प का आयोजन सुबह 11 से पांच बजे तक जारी रहा जिसमे लगभग 195 को चिकित्सकीय परार्मश व दवाईयों का वितरण किया गया। टीम के साथ बबिता जसरासरिया, अजय कुमार, रेखा श्रीवास्तव, विनीत सिंह रीशू, प्रदीप सिंह, मनोज श्रीवास्तव, पवन सिंह आदि लोग मौजूद रहे।

Share on Google Plus

रिपोर्ट आज़मगढ़ लाइव

आजमगढ़ लाइव-जीवंत खबरों का आइना ... आजमगढ़ , मऊ , बलिया की ताज़ा ख़बरें।
    Blogger Comment
    Facebook Comment