आजमगढ़। श्री कृष्ण जन्माष्टमी की तैयारी जोरों पर है हालांकि ग्रह नक्षत्रों का हवाला दे बहुत लोगों ने सोमवार को ही भगवान का जन्म कराने का संकल्प लिया । वहीँ घर-घर में श्रीकृष्ण लीला की झांकियों की तैयारी लोग कर रहे हैं। नगर के बाजारों में विभिन्न आवश्यक सामग्रियों की दुकानों पर चहल पहल देखी जा रही है। नगर के विभिन्न मंदिरों की सजावट की जा रही है। बाजार में राधाकृष्ण की आकर्षक प्रतिमाओं व चित्रों की दुकाने सज गयी है। जिनकी लोग भारी संख्या में खरीददारी भी कर रहे हैं। काफी दिनों बाद मंदिरों के आस-पास कुम्हारों द्वारा मिट्टी से तैयार बालकृष्ण सहित अनेक प्रकार के सुन्दर रंग-बिरंगे मनोहारी खिलौनों की दुकाने लगायी गयी है , जहाँ से भारी संख्या में बच्चे अपने रूचि पूर्वक खरीददारी कर रहे हैं। चीन के बने खिलौनों के प्रति लोगों की रूचि काफी कम देखी जा रही है । संयोगवंश इस वर्ष श्री कृष्ण जन्माष्टमी का पर्व जनपद में उदया तिथि को मानते हुए स्वतंत्रता दिवस के दिन 15 अगस्त को मनाया जा रहा है। इस प्रकार लोगों में दोहरा उत्साह देखा जा रहा है। भगवान श्रीकृष्ण जन्माष्टमी के लिए नगर के बिहारी जी मंदिर एवं लंगड बाबा मंदिर में भव्य झांकी की तैयारी चल रही है।
Blogger Comment
Facebook Comment