लालगंज : आजमगढ़ : क्षेत्र के बहादुरपुर स्थित स्टेट बैंक शाखा में दस दिनों से लेन-देन ठप रहने पर शुक्रवार को खाताधारकों का धैर्य टूट गया और लगभग 11 बजे आक्रोशित खाताधारक सड़क पर उतर गए। बैंक के सामने चक्का जाम कर दिया। स्टेट बैंक ऑफ इंडिया की बहादुरपुर शाखा में सर्वर डाउन के नाम पर 10 दिनों से कोई लेन-देन नहीं किया जा रहा है। शुक्रवार को सुबह बैंक खुलते ही पैसे के लिए ग्रामीणों की लाइन लग गई। लगभग 11 बजते ही लोगों का आक्रोश भड़क गया । नारे-बाजी करते हुए देवगांव -जिवली मार्ग जाम कर दिया। सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस ने लोगों को समझा-बुझा कर किसी तरह से जाम को समाप्त कराया। दोपहर दो बजे के बाद भी सर्वर डाउन रहा और पैसे लेने वाले जमे रहे। साहब लाल गिरी, ओंकार राय, नीतू, रोशन लाल, प्रभावती, मुन्नी, ज्योति, श्याम कन्हैया लाल, आशीष टोनी, सीमा आदि ने बताया कि उन्हें पैसे लेने और जमा करने को लेकर भारी फजीहत का सामना करना पड़ रहा है । बैंक प्रबंधन ग्राहकों की सुविधा को ध्यान में न रखते हुए कोई उचित प्रबंध नहीं कर रहा है।
Blogger Comment
Facebook Comment