आजमगढ़: कूबा स्नातकोत्तर महाविद्यालय के अर्थशास्त्र विभाग के अध्यक्ष डॉक्टर तरुण कुमार द्विवेदी भूटान में आयोजित अंतर्राष्ट्रीय संगोष्ठी में भाग लेकर बुधवार को भारत लौटे। डॉक्टर द्विवेदी ने भूटान की राजधानी थिंपू के रॉयल विश्वविद्यालय में आयोजित दो दिवसीय अंतर्राष्ट्रीय संगोष्ठी में ग्रामीण पर्यटन एवं जैव विविधता विषयक अपना शोध पत्र प्रस्तुत किया। उन्होंने भारत के ग्रामीण क्षेत्र में पर्यटन की संभावनाएं और स्थिति के साथ ही जैव विविधता पर विस्तार पूर्वक अपनी बात रखी। डॉक्टर द्विवेदी ने बताया कि इस संगोष्ठी में विश्व के 15 से अधिक देशों के शिक्षकों ने प्रतिभाग किया। डॉ द्विवेदी की इस उपलब्धि पर प्राचार्य डॉ देवेंद्र सिंह, डॉ प्रदीप कुमार पांडेय,डॉ कौशलेंद्र विक्रम मिश्र, डॉ दिग्विजय सिंह राठौर ने बधाई दी।
Blogger Comment
Facebook Comment