.

.

.

.
.

हत्या,लूट करने वाले दो शातिर अपराधी पुलिस मुठभेड़ में गिरफ्तार


एक दिन पहले गिरफ्तार हुए अपराधी की निशानदेही पर हुई थी घेराबंदी 

आजमगढ़ : विगत कुछ दिनों से आजमगढ़ पुलिस को सूचना प्राप्त हो रही थी कि कुछ अपराधी गैंग बनाकर लूट कर रहे है व भाड़े पर हत्या करने कि योजना बना रहे है, जिसका संचालन गाजीपुर जेल से मास्टर माइण्ड अमरेज उर्फ दिनेश यादव पुत्र जालन्धर सा0 महेशपुर थाना महराजगंज जनपद आजमगढ़ जरिये मोबाइल कर रहा है। कल दिनांक 03.07.2017 को सूचना मिली कि ये शातिर अपराधी जनपद आजमगढ़ में किसी बड़ी घटना को अंजाम देने वाले है। इस सूचना पर पुलिस अधीक्षक जनपद आजमगढ़ श्री अजय कुमार साहनी के निर्देशन मे अपर पुलिस अधीक्षक नगर श्री सुभाष चन्द्र गंगवार व अपर पुलिस अधीक्षक ग्रामीण श्री नरेन्द्र प्रताप सिंह के नेतृत्व मे जनपदीय पुलिस एवं स्वाट टीम द्वारा गहनता से पूरे जनपद में चेकिंग की जा रही थी कि दिनांक 03.07.2017 का सांयकाल समय लगभग 19ः45 बजे भंवरनाथ चौराहे पर एक मोटरसाइकिल पर तीन संदिग्ध सवार दिखाई दिए जो थाना प्रभारी कंधरापुर के रोकने पर तेज़ी से मोटर साईकल भगाने लगे जिससे मोटरसाइकिल सवार गिर गये। 02 मोटर साइकिल सवार मौके से भाग निकले जबकि तीसरा पैदल ही पुलिस बल पर फायरिंग करते हुए भागने लगा कि उसे दौड़ाकर पकड़ लिया गया जिसने अपना नाम साधु यादव पुत्र बेचन उर्फ बेचई निवासी शेखपुरा कोतवाली आज़मगढ़ बताया। जिसके कब्जे से एक अदद तमंचा 315 बोर व एक कारतुस बरामद किया गया , जिसने गहनता पूछताछ पर बताया कि मेरे साथ दो लड़के और थे हम लोगो को गाज़ीपुर जेल में बंद अमरेज यादव उर्फ दिनेश यादव जिसने 2014 में महराजगंज में राजेश जायसवाल उर्फ प्रिंस सेठ की हत्या किया था के पिता व वादी मुकदमा गोरे लाल सेठ व गवाह लल्लन सेठ की हत्या करने के लिए रू0 3 लाख की सुपारी मिली है। हम लोग उसकी हत्या करने जा रहे थे। मेरे पकड़े जाने के बाद भी प्लान के अनुसार कल उनकी हत्या मेरे साथियों द्वारा कर दी जाएगी । इस सूचना पर महराजगंज पुलिस व स्वाट टीम के साथ पूरे जनपद की फ़ोर्स को अलर्ट कर दिया गया व लगातार चेकिंग जारी रखा गया। आज दिनांक 04.07.2017 को समय लगभग 05ः15 बजे प्रभारी महराजगंज विवेक यादव जो की सरदहा बाजार से चेकिंग करते हुए सैदपुर ग्राम के पास पहुंचे की शिवपुर की तरफ से एक मोटरसाइकिल पर दो सवार आते हुए दिखाई दिए कि उन्हें रोकने का प्रयास किया गया तो उन्होंने अचानक पुलिस के ऊपर फायर करने लगे कि पुलिस ने भी जवाबी फायरिंग किया। दोनो पुलिस पर फायरिंग करते हुए ग्राम.तुर्कचारा की ओर भागने लगे कि पुलिस ने उनका पीछा किया जिसमें पुलिस के वाहन पर गोली लगी व कॉन्स्टेबल काली प्रसाद यादव घायल हो गये पुलिस ने भी मुठभेड़ जारी रखा जिससे दोनों बदमाश मोटर साइकिल से गिर पड़े व पास के गन्ने के खेत में जा छुपे।  मौके पर कई थानों की फोर्स को बुलाया गया व कांबिंग करते हुए चारों ओर से घेर कर उनकी तलाश जारी रही, दोनों अपराधी रूक-रूक कर पुलिस पर लगातार फायरिंग करते रहे पुलिस ने भी काउंटर फायरिंग जारी रखा जिसमें दोनो बदमाश घायल हो गए, दोनों बदमाशों को तीन-तीन गोलियां लगी है एक की पहचान धर्मेंद्र हरिजन पुत्र कांता निवासी.बभनौली थाना सिधारी , आजमगढ़ के रूप में की गयी जिसके ऊपर जनपद में लूट व हत्या के प्रयास के 10 से ज्यादा मुकदमे पंजीकृत है तथा दूसरे की पहचान शुभम पांडे पुत्र महंत निवासी हलुवाडीह थाना सिधारी, आजमगढ़ जिसके ऊपर लूट के आधा दर्जन मुकदमें पंजीकृत है व रू0 5000 का इनामिया अपराधी है। दोनों ने पकडे जाने पर कबूल किया कि आज हम दोनों लल्लन सेठ वह गोरे लाल सेठ की हत्या करने के लिए आये थे। अभियुक्त धर्मेंद्र हरिजन, शुभम पांडे और साधू यादव बहुत ही शातिर किस्म के अपराधी है, जिनके द्वारा 

>> थाना जहानागंज में दिनांक 09.02.2016 को क्रमशः जयरामपुर व धनार बांध पर लूट की गयी थी।
>> दिनांक 05.02.2016 को थाना मेंहनगर में सिंहपुर से पल्सर मोटर साइकिल, मोबाइल व नकदी लूटी गयी थी।
>> दिनांक 05.02.2016 को ही थाना निजामाबाद फरिहा चैक से एक व्यक्ति से अपाची मोटर साइकिल लूटी गयी थी।
>> शुभम पाण्डेय द्वारा दिनांक 12.06.2017 को पिलखुवा थाना मेंहनगर में राधेश्याम दूबे को गोली मारकर उनकी सोने की चैन लूटी गयी ।
>> धर्मेन्द्र हरिजन व उसके साथियों द्वारा दिनांक-08.12.2016 को बछूवापार पैट्रोल पम्प से दो लाख की लूट किया था। जिसमे मौके पर पुलिस मुठभेड मे इसके कई साथी पकडे गये थे।
>> धर्मेन्द्र हरिजन द्वारा दिनांक-05.12.16 को थाना जहानागंज मे शेरपुर स्थित देशी शराब की दुकान को रू0 22 हजार की लुट किया गया था।
>> साधु यादव द्वारा वर्ष 2005 मे थाना मोहम्मदाबाद जनपद-मऊ मे एक स्वर्ण व्यवसायी की हत्या कर लगभग 10 लाख कीमत के गहने लुट लिया गया था।
>> अमरेज यादव उर्फ दिनेश यादव जो वर्तमान मे गाजीपुर जेल मे निरूद्व है मोबाईल के माध्यम से गैंग का संचालन कर रहा है, वर्ष 2014 मे महाराजगंज कस्बे मे स्वर्ण व्यवसायी राजेश जयसवाल उर्फ प्रिंस कि हत्या कर 5 लाख नगद व 13 लाख के गहने की लुट की गई थी व दिनांक-28.10.2016 को पेशी के दौरान पुलिस हिरासत से भाग निकला था एवम् उसी दौरान धर्मेन्द्र व अन्य साथियों के साथ महाराजगंज स्थित बैक आफ बडौदा, रघुपुर शाखा से 6 लाख 50 हजार की लुट की गयी थी।

Share on Google Plus

रिपोर्ट आज़मगढ़ लाइव

आजमगढ़ लाइव-जीवंत खबरों का आइना ... आजमगढ़ , मऊ , बलिया की ताज़ा ख़बरें।
    Blogger Comment
    Facebook Comment