.

पुलिस को धमकाने वाला, शराब कांड का मुख्य आरोपी मुलायम यादव गिरफ्तार

डीजीपी ने पुलिस टीम को 50 हजार रुपये इनाम देने की घोषणा की 

आजमगढ़: जहरीली शराब से 30 लोगों की मौत के मुख्य आरोपी कुख्यात शराब माफिया सुरेंद्र यादव उर्फ़ मुलायम यादव को पुलिस ने उसके साथी सहित शनिवार को गिरफ्तार कर लिया। इन पर पुलिस को धमकी देने का भी आरोप है। वहीं इस बड़ी कामयाबी पर यूपी के डीजीपी सुलखान सिंह ने शराब माफिया मुलायम यादव को गिरफ्तार करने वाली पुलिस टीम को 50 हजार रुपये इनाम देने की घोषणा की है। मुबारकपुर के करवां का रहने वाला मुबारक यादव वर्ष 2013 में जहरीली शराब से 53 लोगों की मौत का जिम्मेदार माना गया था। पुलिस ने उसके साथ पिंटू यादव को भी गिरफ्तार किया है। आजमगढ़ के एसपी अजय साहनी और एसपीआरए नरेंद्र प्रताप सिंह ने आज संवाददाता सम्मेलन कर बताया कि शराब माफिया के कब्जे से स्कार्पिओ गाड़ी, वैगन आर कार और 503 पाउच जहरीली शराब बरामद हुई है। आजमगढ़ जिले में जहरीली शराब से हो रही मौत के बाद जब पुलिस ने शराब कारोबारियों के खिलाफ अभियान छेड़ा तो शराब माफिया बौखला गये। इनकी बौखलाहट इस कदर बढ़ी कि मुलायम यादव ने सीधे सीधे पुलिस को ही चुनौती दे डाली । 12 और 13 जुलाई को मुबारकपुर थानाध्यक्ष को शराब माफिया सुरेन्द्र यादव (मुलायम ) ने सीयूजी मोबाइल पर फोन कर अभियान रोकने की धमकी देने के साथ चेतावनी दी कि अगर अभियान नही रूका तो आगे शराब से सैकड़ो लोगों को अपनी जान से हाथ धोना पड़ेगा। शराब माफिया की धमकी के बाद पुलिस ने इसे चुनौती के रूप में स्वीकार करते हुए ने कार्यवाही तेज़ कर दी। एसपी आजमगढ़ ने स्वाट टीम सहित पुलिस की पांच टीमें इस शराब माफिया की गिरफतारकरने के लिए शराब छापेमारी शुरू करा दी । इसी दौरान पुलिस ने दो दर्जन शराब कारोबारियों को गिरफतार कर हजारो लीटर अवैध शराब भी बरामद की। इनसे पूछताछ के दौरान पुलिस को पता चला कि शराब माफिया सुरेन्द्र यादव का नेटवर्क काफी मजबूत है। और वह ग्रामस्तर तक शराब के छोटे-छोटे रिटेलरों के माध्यम से अवैध शराब की आपूर्ति करवाता है। इस दौरान पुलिस ने जीयनपुर थाना क्षेत्र के मुबारकपुर मोड़ से शराब माफिया सुरेन्द्र यादव उर्फ मुलायम और उसके साथी पिन्टू यादव उर्फ सुबाष को गिरफतार कर उनके पास से एक स्कार्पियों , कार और 500 पाउच मिथाइल एल्कोहल बरामद किया। विस्तृत पूछ-ताछ से यह जानकारी हुयी की अभियुक्त मुलायम यादव अपने अन्य साथियो के साथ जनपद मऊ में कुख्यात नकली शराब (मिथाइल एल्कोहल) के तस्कर धर्मेन्द्र मौर्या पुत्र शिवकुमार मौर्या निवासी मऊ से टैंकरो तथा ड्रमो में मिथाइल एल्कोहल मंगा कर जनपद आजमगढ़ व उसके आस पास के जनपदो में आपूर्ति की जा रही है जिससे पूर्व के भी कई सामूहिक मौत की घटनाये हो चुकी है। अभियुक्त मुलायम यादव व पिन्टू यादव ने विस्तृत पूछ-ताछ में बताया कि हम लोग मुन्ना राजभर थाना मुबारकपुर, राममिलन चौरसिया थाना बिलरियागंज व प्रदीप यादव थाना बिलरियागंज तथा गनिका यादव ग्राम करैला थाना जीयनपुर के माध्यम से ग्राम स्तर पर रिटेलर बना रखे है तथा टैंकरो में अपमिश्रित शराब (मिथाइल एल्कोहल) लाकर छोटे पाऊचो में पैक कराकर इनके माध्यम से ही सप्लाई की जाती है। पुलिस अधीक्षक ने दावा किया कि शराब माफिया सुरेन्द्र यादव उर्फ मुलायम की गिरफतारी होने से आजमगढ़ और मऊ जिले में अवैध शराब पर अकुंश लगेगा। वही शराब माफिया पर एनएसए की कार्यवाई भी की जायेगी। शराब माफिया की गिरफतार करने वाली पुलिस टीम को डीजीपी ने  पचास हजार रूपये का पुरस्कार दिया है । 

गिरफ्तार अभियुक्त का नाम एवं वांछित अभियोग-


क्र0सं0
अभियुक्त का नाम
अभियोग
1
मुलायम यादव उर्फ सुरेन्द्र यादव पुत्र पवारू यादव ग्राम केरमा थाना मुबारकपुर जनपद आजमगढ़
1.       मु0अ0सं0182/17 धारा 272/273/284/304/328 IPC थाना जीयनपुर आजमगढ़
2.       मु0अ0सं0183/17 धारा 272/273/304/284 IPC थाना जीयनपुर आजमगढ़
3.       मु0अ0सं0 184/17 धारा 272/273/120B/328 IPC व 60 Ex Act थाना जीयनपुर आजमगढ़
4.       मु0अ0सं0187/17धारा 272/273/284/304/120B IPC थाना जीयनपुर आजमगढ़
5.       मु0अ0सं0189/17 धारा 272/273/284/304/328 IPC थाना जीयनपुर आजमगढ़
6.       मु0अ0सं0 190/17 धारा 272/273 IPC व 60 Ex Act थाना जीयनपुर आजमगढ़
2
पिन्टू यादव उर्फ सुबाष यादव पुत्र हरिहर यादव ग्राम करैला थाना जीयनपुर जनपद आजमगढ़
1.       मु0अ0सं0182/17 धारा 272/273/284/304/328 IPC थाना जीयनपुर आजमगढ़
2.       मु0अ0सं0183/17 धारा 272/273/304/284 IPC थाना जीयनपुर आजमगढ़
3.       मु0अ0सं0 184/17 धारा 272/273/120B/328 IPC व 60 Ex Act थाना जीयनपुर आजमगढ़
4.       मु0अ0सं0187/17धारा 272/273/284/304/120B IPC थाना जीयनपुर आजमगढ़
5.       मु0अ0सं0189/17 धारा 272/273/284/304/328 IPC थाना जीयनपुर आजमगढ़
6.       मु0अ0सं0 190/17 धारा 272/273 IPC व 60 Ex Act थाना जीयनपुर आजमगढ़

अभियुक्त का पूर्व आपराधिक इतिहास-
मुलायम उर्फ सुरेन्द्र यादव पुत्र पवारू यादव ग्राम केरमा थाना मुबारकपुर जनपद आजमगढ़
क्र0सं0
मु0अ0सं0
धारा
थाना
1
364/13
272/273/284/304 IPC व 60/63 Ex Act
मुबारकपुर
2
363/13
272/273/304 IPC
मुबारकपुर
3
397/13
272/273/284 IPC व 60/63 Ex Act
मुबारकपुर
4
398/13
3/25 A Act
मुबारकपुर
5
15/14
3(1) UP गैगेस्टर एक्ट
मुबारकपुर
6
89/15
110G Act
मुबारकपुर
7
223/15
3/4 गुण्डा एक्ट
मुबारकपुर
8
423/16
272/273 IPC व 60/72 Ex Act व 207 Mv Act
मुबारकपुर

पिन्टू यादव उर्फ सुबाष यादव पुत्र हरिहर यादव ग्राम करैया थाना जीयनपुर जनपद आजमगढ़
क्र0सं0
मु0अ0सं0
धारा
थाना
1
301/13
60/60(2) Ex Act व 272/273 IPC
जीयनपुर
2
48/14
60 Ex Act व 272/273 IPC
जीयनपुर
3
259/14
60/60A Ex Act व 272/273 IPC
जीयनपुर

बरामदगी-
1.       स्कार्पियो- बिना नम्बर प्लेट
2.       बेगनार कार नं0- UP 50 W 3068
3.       अपमिश्रित शराब (मिथायल एल्कोहल)- 503 पाऊच
गिरफ्तार करने वाली टीम का नाम-
1.       उ0नि0 अश्वनी पाण्डेय स्वाट
2.       उ0नि0 अरविन्द यादव स्वाट
3.       का0 अवधेश सिंह स्वाट
4.       का0 चन्द्रजीत यादव स्वाट
5.       का0 सुरेन्द्र यादव स्वाट
6.       का0 विनोद सरोज स्वाट
7.       का0 औरंगजेब खाँ स्वाट
8.       का0 अनुज सिंह स्वाट
9.       का0 मनीष सिंह स्वाट
10.   का0 राजू स्वाट
11.   का0 भुल्लन यादव स्वाट
12.   हे0का0 चन्द्रमा मिश्रा सर्विलांस
तथा थाना जीयनपुर की टीम
पुलिस महानिदेशक द्वारा उपरोक्त अभियुक्त मुलायम यादव के गिरफ्तारी के लिये 50 हजार का इनाम देने की घोषणा किया गया है।


Share on Google Plus

रिपोर्ट आज़मगढ़ लाइव

आजमगढ़ लाइव-जीवंत खबरों का आइना ... आजमगढ़ , मऊ , बलिया की ताज़ा ख़बरें।
    Blogger Comment
    Facebook Comment