.

.

.

.
.

गंभीरपुर:चोरों ने जनसेवा केंद्र में चोरी के बाद आग लगा दी,लाखों का नुकसान

आजमगढ़ : गंभीरपुर थाना क्षेत्र के मंगरावा बाजार में स्थित एक जनसेवा केंद्र में रविवार की रात को चोरी करने के बाद आग लगा दी गयी । जिससे दुकान में रखा लाखों रुपये का सामान जलकर राख हो गया। सुबह घटना की जानकारी होने पर पीड़ित ने थाने पर प्राथमिकी दर्ज कराने के लिए तहरीर दी है। मंगरावा गांव निवासी अली अहमद पुत्र शेर अहमद मंगरावा चौक पर लोहे की गुमटी रखकर उसमें जनसेवा केंद्र खोल रखा था। प्रतिदिन की तरह अली अहमद रविवार की देर शाम को दुकान बंद कर घर चला गया। अली अहमद का आरोप है कि रात में कोई गुमटी का ताला तोड़कर अंदर घुस गया और दुकान में रखा 9 हजार रुपये नगदी चुरा लिया। चोरी करने के बाद उक्त व्यक्ति ने दुकान के अंदर रखा काउंटर निकाल कर बाहर फेक दिया और गुमटी में आग लगा दी। जिससे गुमटी में रखा तीन प्रिंटर मशीन, एक फोटो कापी मशीन, दो लैपटाप, एक इनवर्टर, चार अदद मोबाइल सेट, लेमिनेशन मशीन, एक कैमरा, कुर्सी, फर्नीचर समेत अन्य सामान जलकर राख हो गया। घटना की जानकारी लोगों को सोमवार की सुबह तब हुई जब बगल में स्थित चाय की दुकान का दुकानदार अपनी दुकान खोलने के लिए पहुंचा। उसने फोन कर अली अहमद को दी। अली अहमद की सूचना पर यूपी 100 की पुलिस मौके पर पहुंच गई। यूपी 100 की पुलिस ने मौके का वीडियो बनाया और छानबीन करने के बाद वापस लौट गई। पीड़ित अली अहमद ने इस अगलगी की घटना में तीन लाख की क्षति होना बताया है। उसने इस संबंध में प्राथमिकी दर्ज कराने के लिए गंभीरपुर थाना में तहरीर दे दी है। गंभीरपुर थानाध्यक्ष अखिलेश चन्द्र पांडेय का कहना है कि बिजली के शार्ट सर्किट से संभवत आग लगी है। फिलहाल घटना की छानबीन की जा रही है। 

Share on Google Plus

रिपोर्ट आज़मगढ़ लाइव

आजमगढ़ लाइव-जीवंत खबरों का आइना ... आजमगढ़ , मऊ , बलिया की ताज़ा ख़बरें।
    Blogger Comment
    Facebook Comment