.

.

.

.
.

सठियांव : खेत में जानवर चराने को लेकर विवाद में चले लाठी डण्डे, कई घायल

शाहगढ़/आजमगढ़। मुबारकपुर थाना क्षेत्र के सठियांव गांव में रविवार की रात बकरी चराने को लेकर उपजा विवाद बढ़ते बढ़ते रात में करीब नौ बजे दो पक्षों के बीच लाठी डण्डे चलने से खूनी संघर्ष में तब्दील हो गया, जिसमें दोनों पक्षों से आठ लोग घायल हो गए हैं। घायलों में जयश्री राम व प्रेमनरायन यादव की स्थिति गंभीर बनी हुई है। सूचना पाकर मौके पर पहुंची मुबारकपुर पुलिस ने दोनों तरफ से पांच लोगो को गिरफ्तार कर पूछताछ करने हेतु थाने लाई और चालान काटकर उन्हें जेल भेज दिया। मिली जानकारी के मुताबिक मुबारकपुर थाना क्षेत्र के सठियांव गांव में यादव बस्ती के पास ही दलित बस्ती भी आबाद है। नागपंचमी के दिन ज्ञानदीप पुत्र सेवक राम की बकरी यादव बस्ती निवासी एक व्यक्ति के खेत में फसल चरने लगी। इस बात से खफा यादव बस्ती के लड़कों ने ज्ञानदीप को पीट दिया। बीच बचाव के बाद मामला शांत हो गया। पुन: रविवार की शाम मजदूरी करके जयश्री (28) पुत्र किशुन राम घर जा रहा था कि सठियांव पूर्वी आउटर सिग्नल के पास पहले से घात लगाकर बैठे यादव बस्ती के लड़कों ने उसे पकड़ कर बुरी तरह से मारापीटा और घायल कर दिया। किसी तरह जयश्री घर पहुंचा तो उसकी हालत देख हरिजन बस्ती के लोग आक्रोशित हो गये और लाठी डंडा से लैस चार दर्जन से अधिक लोगो ने रात में करीब 09:00 बजे यादव बस्ती मे गाली देते हुए धावा बोल दिया। हरिजन बस्ती के लोग रामकिरत यादव का दरवाजा तोड़ने की कोशिश करने लगे। हरिजन बस्ती के लोगों का आरोप था कि घटना में शामिल युवक उसी के घर में छिपे हैं। इस बीच आसपास के लोग बीच बचाव करने पहुंचे तो उनपर भी हमला बोल दिया। उसके बाद हालात और खराब होते गये और दोनों तरफ से लाठी डंडा, ईट पत्थर चलने लगे। इस बीच किसी ने पुलिस को फोन पर सूचना दी। पुलिस के पहुंचने से पहले सभी  लोग भाग गये। घायलो में हरिजन बस्ती से जयश्री (28) पुत्र किशुन, गोविंदा (22) पुत्र इनरमन राम, राजू (23) पुत्र राजधारी एवं यादव बस्ती के घायालों में प्रेमनरायन (32) पुत्र श्यामनरायन, संतोष (26) पुत्र सुबाष, राकेश (23) पुत्र रामाधार, नीरज (24) व देवराज (20) पुत्रगण रमायन यादव प्रमुख रूप से शामिल हैं। घायलों में जयश्री की हालत गंभीर होने पर उपचार हेतु उसे जिला अस्पताल रेफर कर दिया गया है। जबकि प्रेमनरायन का इलाज जिला मुख्यालय स्थित एक निजी अस्पताल में चल रहा है। इस संबंध में थानाध्यक्ष मुबारकपुर अनुप कुमार शुक्ला ने बताया कि दोनों पक्षों से पांच लोगों के हिरासत में लेकर पूछताछ के बाद जेल भेज दिया गया है।


Share on Google Plus

रिपोर्ट आज़मगढ़ लाइव

आजमगढ़ लाइव-जीवंत खबरों का आइना ... आजमगढ़ , मऊ , बलिया की ताज़ा ख़बरें।
    Blogger Comment
    Facebook Comment