.

.

.

.
.

मंदिर पर लटका क्षतिग्रस्त खम्भा दे रहा है दुर्घटना को दावत

आजमगढ़/ माहुल । स्थानीय कस्बे के पवई रोड पर टूट कर शिव मंदिर पर लटके खम्भे से कस्बे मे बिजली आपूर्ति की जा रही है। जिससे भयंकर दुर्घटना की आशंका बनी हुई है। पर लापरवाह विभाग की नजर इस तरफ नही जा रही। कस्बे मे पवई रोड पर पुलिस चौकी के बगल मे ये शिव मंदिर है जिसपर आये दिन पूजा अर्चना के लिये श्रद्धालुओं की भीड़ भाड़ होती रहती है और पुलिस चौकी के दूसरी तरफ 400 केबीए का ट्रांसफार्मर लगा है जिससे कस्बे की आधा से ज्यादा आबादी के घरो मे बिजली आपूर्ति होती है । महीनों पहले पूर्व तेज हवा के अंधड़ और पानी मे ये खम्भा टूट गया और शिव मंदिर के छत पर लटक गया । जिसके कारण पूरे कस्बे की आपूर्ति छिन्न भिन्न हो गई थी । पर लापरवाह बिजली विभाग ने खम्भे को न बदल के उसी टूटे खम्भे से बिजली आपूर्ति बहाल कर दी। जिससे आये दिन लोगो को परेशानी होती रहती है और दुर्घटना का भय लोगो मे बना हुआ है पर इस खम्भे  को बदलने के प्रति विभाग उदासीन है । अभी  हाल मे भजपा युवा मोर्चा के जिला संयोजक रानू प्रताप राणा ने प्रदेश के बिजली मंत्री श्रीकान्त शर्मा को ट्वीट कर बिजली विभाग की लापरवाही की शिकायत की है । कस्बे के अनिल शुक्ल,श्याम सिंह,वसंत लाल सेठ,विकास मोदवाल शैलेन्द्र पाण्डेय दिलीप सिंह आदि ने अविलम्ब इसे बदलने की माँग की है । 

Share on Google Plus

रिपोर्ट आज़मगढ़ लाइव

आजमगढ़ लाइव-जीवंत खबरों का आइना ... आजमगढ़ , मऊ , बलिया की ताज़ा ख़बरें।
    Blogger Comment
    Facebook Comment