देवगांव: आजमगढ़ : देवगांव कोतवाली पुलिस को मुखबिर से सूचना मिली थी एक व्यक्ति चोरी की बाइक लेकर लालगंज बाजार के भीरा चौराहा की तरफ जा रहा है । जिस पर सक्रिय हुए देवगांव कोतवाल के नेतृत्व में भीरा चौराहे के समीप मोटरसाइकिल सवार अली अहमद पुत्र इदरीस निवासी अमहित थाना केराकत जिला जौनपुर को रविवार की देर शाम पकड़ लिया गया । तलाशी के दौरान उसके पास से एक चोरी की होण्डा साइन गाड़ी व ग्यारह एटीएम कार्ड और एक चाकू भी पाया गया। जिस को पुलिस ने संबंधित धाराओं में चालान कर जेल भेज दिया। गिरफ्तार करने वाली टीम में थानाध्यक्ष देवगांव कुमुद शेखर सिंह,उपनिरीक्षक राजीव कुमार शामिल रहे।
Blogger Comment
Facebook Comment