आजमगढ़। पुलिस अधीक्षक नगर सुभाष चन्द्र गंगवार ने शुक्रवार को शहर कोतवाली में आयोजित पत्रकार वार्ता में बताया कि कोतवाली पुलिस ने वारदात के 24 घण्टे के अन्दर चेन स्नेचिंग की एक घटना के अभियुक्त को गिरफ्तार कर उसके कब्जे से छीनी गयी सोने की चेन बरामद कर लिया गया। उन्होंने बताया कि 12 जुलाई की शाम 7.30 बजे के करीब अनन्तपुरा मुहल्ला निवासी सच्चिदानन्द वर्मा की पत्नी कुसुम वर्मा चौक पर देवी दर्शन कर अपने आवास अनन्तपूरा जा रही थी कि रास्ते में एक बदमाश ने जबरदस्ती उनके गले से सोने की चेन खींचकर फरार हो गया। यह जानकारी होते ही कोतवाली पुलिस ने मुकदमा पंजीकृत कर अभियुक्त की तलाश शुरू कर दी और 24 घण्टे के भीतर शहर के मुख्य चौक से एक व्यक्ति को मय छीन गयी सोने की चेन के साथ गिरफ्तार कर लिया। पूछताछ बाद पता चला कि गिरफ्तार व्यक्ति शहर के कुन्दीगढ़ मुहल्ले का राकेश कुमार सोनकर पुत्र गनेशी लाल है। गिरफ्तार राकेश ने कुँवर सिंह उद्यान के निकट 28 अप्रैल को हुई लूट की एक वारदात में भी अपनी संलिप्तता स्वीकर की है। राकेश के कब्जे से छिनैती की सोने की चेन भी पुलिस ने बरामद किया है। इस वारदात के पर्दाफाश में लगी पुलिस टीम में शहर कोतवाल शिशिर त्रिवेद्वी, उपनिरीक्षक जितेन्द्र बहादुर सिंह तथा संजीव यादव शामिल रहे।
Blogger Comment
Facebook Comment