.

.

.

.
.

शिव प्रतिमा को क्षतिग्रस्त कर सौहार्द बिगाड़ने की कोशिश,प्रशासन/पुलिस ने किया नाकाम,01 गिरफ्तार

आजमगढ़: रानी की सराय-कस्बें के रूदरी मोड़ पर अराजकतत्वों ने रात में शिव प्रतिमा को क्षतिग्रस्त कर सौहार्द बिगाड़ने की कोशिश की। प्रातः पूजन को पहुचे नागरिको ने प्रतिमा टूटी देखी तो आक्रोशित हो उठे। लोगों ने आजमगढ-वाराणसी मुख्य मार्ग तकरीबन एक घण्टे तक जाम कर प्रदर्शन किया। मौके पर पहुचे अधिकारियों ने नई प्रतिमा स्‍थापित कराने का आश्‍वासन देकर जाम समाप्‍त कराया। पुलिस ने मुस्तैदी दिखते हए दोपहर में अराजकतत्व को गिरफ्तार भी कर लिया। बता दें कि श्रवण मास चल रहा है। शिव मंदिरो में प्रातः से ही लोग दर्शन पूजन के लिए पहुंच रहे हैं। बुधवार की शाम भी लोगों ने पूजन अर्चन किया तब तक सब ठीक था। गुरूवार की सुबह जब लोग रूदरी मोढ स्थित शिव मंदिर पहुंचे तो प्रतिमा टूटी देख आवाक रह गये। थोड़ी ही देर में यह खबर आग की तरह फैल गयी कि किसी ने शिव प्रतिमा की जटा में स्थित गंगा, हाथ व अन्य हिस्से को क्षतिग्रस्त कर दिया। फिर क्‍या था सैकड़ों लोग ने मौके पर पहुंचकर आजमगढ़ वाराणसी नेशनल हाइवे को जाम कर दिया। मामले की जानकारी होने पर पुलिस के हाथ पांव फूल गये। एडीएम प्रशासन, एसडीएम सदर, सीओ सदर निजामाबाद, सिधारी थाने की फोर्स के साथ मौके पर पहुंच गये। जाम के चलते मौके पर वाहनों की लंबी कतारे लगी थी। चारो तरफ अफरा तफरी का माहौल दिखा। अधिकारियों को देख लोगों ने नारेबाजी तेज कर दी साथ ही कार्रवाई की मांग करने लगे। प्रशासन ने मौके पर 25 हजार रूपये देने के साथ ही शाम तक वाराणसी से नई प्रतिमा लाकर स्थापित करने के आश्वासन देकर जाम समाप्‍त कराया। क्षतिग्रस्त प्रतिमा को ढ़कने के साथ ही मौके पर कई होमगार्डो तैनात कर दिये गये। पुलिस ने सक्रियता दिखाते हुए प्रमिता खंडित करने वाले सरायमीर थाना क्षेत्र के छाऊं गांव निवासी चंद्रकांत सरोज को गिरफ्तार कर लिया। इस मामले में कस्‍बा निवासी रामप्रसाद यादव पुत्र भग्गल की तहरीर पर मुकदमा पंजीकृत कर आरोपी को जेल भेज दिया गया 

Share on Google Plus

रिपोर्ट आज़मगढ़ लाइव

आजमगढ़ लाइव-जीवंत खबरों का आइना ... आजमगढ़ , मऊ , बलिया की ताज़ा ख़बरें।
    Blogger Comment
    Facebook Comment