.

अहरौला : चांर कुंटल प्रतिबंधित मांस के साथ पांच गिरफ्तार,मचा हड़कंप

प्रतिबंधित मांस के चलते ही हो चुकी है चौकीदार दाताराम की हत्या

फूलपुर/माहुल:आजमगढ़  अहरौला थाना क्षेत्र के माहुल नगर पंचायत कस्बे के कुरैेशी मुहल्ले मे रविवार की अलसुबह मुखबीर की सूचना पर स्थानीय थाने की पुलिस सहित चार थाने की पुलिस ने घेराबंदी कर एक निमर्णाधीन मकान पर छापा मारा। छापेमारी के दौरान पुलिस ने चार कुंटल प्रतिबंधित मांस व उपकरण बरामद किया। साथ ही मौके से पांच अभियुक्तो को भी गिरफ्तार कर लिया। सुरक्षा की दृष्टि से गांव में पुलिस बल तैनात कर दिया गया है। जानकारी के अनुसार अहरौला थाना के माहुल चौकी प्रभारी को मुखबीर से सूचना मिली की क्षेत्र के कुरैश मुहल्ले में इरफान कुरैशी पुत्र गोँगा के रिहायशी मकान मे गोवंश काटा जा रहा है। उसके बाद चौकी इंचार्ज माहुल रामसुन्दर यादव ने इस बात की सूचना अहरौला थानाध्यक्ष मजंय सिंह को दिया। उसके बाद सीओ फूलपूर संतोष सिंह के नेतृत्व मे कोतवाल फूलपूर रामायण सिंह,थानाध्यक्ष पवई राकेश बहादुर सिंह ने भारी फोर्स के साथ पहुँच कर चिन्हित मकान को घेर लिया। जब पुलिस मकान के अंदर गई तो वहाँ पर करीब 4 कुंतल बोरी मे बँद और खुला प्रतिबंधित मांस और करीब 10 टिन चर्बी मिली। मौके से मकान मालिक इरफान कुरेशी पुत्र गोगा और उसके तीन पुत्र अब्दुल्लाह,फहद,शाह आलम तथा शाबिर उर्फ अनस पुत्र सुफियान सहित कुल पाँच लोगो को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया गया । इसके बाद सीओ बूढनपुर और डाक्टरों की टीम ने मौका मुआयना किया और प्रतिबंधित मांस और चर्बी का नमूना  लेकर विधि विज्ञान प्रयोगशाला मथुरा भेज दिया। नियमानुसार पुलिस ने बरामद चर्बी और मांस को गड्ढा खोद कर उसमे गाड़ दिया। अलसुबह भारी संख्या मे पुलिस की छापेमारी से कसबे मे सनसनी फैल गई । इस धंधे मे लिप्त अन्य लोगो मे इस बात की दहशत है की कही गिरफ्तार हुए लोग  हमारा भी  नाम न ले डाले , जिससे  हड़कंप मचा हुआ है । किसी भी  स्थित मे शांति हेतु पवई और फूलपूर के थानाध्यक्ष समेत भारी  संख्या मे पुलिस क्षेत्र  मे तैनात की गई है।

प्रतिबंधित मांस के चलते ही हो चुकी है चौकीदार दाताराम की हत्या 

आजमगढ़। ज्ञात हो की 3 जून 2016 को इसी कस्बे मे अहरौला थाना क्षेत्र के इमामगढ़ निवासी चौकीदार दाताराम की हत्या पशु तश्करो ने कर दी थी। जिसके बाद माहूल कस्बे की स्थित तनाव पूर्ण हो गई थी। उस समय दाताराम यादव पकडी गई तीन गायों को पुलिस सुपुर्दगी मे अपने घर ले जा रहे थे।

Share on Google Plus

रिपोर्ट आज़मगढ़ लाइव

आजमगढ़ लाइव-जीवंत खबरों का आइना ... आजमगढ़ , मऊ , बलिया की ताज़ा ख़बरें।
    Blogger Comment
    Facebook Comment