आजमगढ़: रौनापार थाना क्षेत्र के ग्रामसभा सेमराडीह में बीते शुक्रवार को छह वर्षीय मासूम बच्ची के साथ हुए सामूहिक दुष्कर्म के मामले में चौथे दिन भी पुलिस के हाथ खाली है। करीब दर्जन भर लोगों को संदेह के दायरे रखते हुए पुलिस ने उठाया और गहन पूछताछ करने के बाद कुछ लोगों को तो छोड़ दिया लेकिन अभी भी आधा दर्जन युवकों पूछताछ हो रही है। वहीं अस्पताल में भर्ती बच्ची की हालत में धीरे-धीरे सुधार हो रहा है। घटना से पूरा परिवार सदमे में है। बता दें कि घटना वाले दिन पीड़ित बालिका का परिवार वैवाहिक कार्यक्रम में शामिल होने पड़ोस में गया था। जब परिवार के लोग वैवाहिक कार्यक्रम से घर लौटे तो देखा कि बरामदे में मासूम बच्ची लहुलुहान हालत में पड़ी थी। परिजन ने शनिवार की सुबह रौनापार थाने में तीन आज्ञात लोगों के खिलाफ प्रार्थना पत्र दिया। इस घटना से क्षेत्र में दहशत का माहौल बना हुआ है। जब इस संबन्ध में सीओ सगड़ी शोहराब आलम से पूछा गया तो उन्होंने बताया कि आरोपियों की धर पकड़ के लिऐ पुलिस लगी है जल्द पहचान करके आरोपियो को सजा दिलाया जायेगा।
Blogger Comment
Facebook Comment