सगड़ी/आजमगढ़। रौनापार थाना क्षेत्र के हैदराबाद गाव मे डीजल व गैस सिलेंडर की अवैध दुकान पकड़ी गई। रौनापार थाना क्षेत्र के हैदराबाद बाजार में हैदराबाद गांव के ही निवासी ओम प्रकाश मिश्र पुत्र मोती मिश्रा की डीजल की दुकान महुला गढ़वल बांध पर हैदराबाद में है । इसकी सूचना थानाध्यक्ष को किसी ने दिया कि बिना लाइसेंस की दुकान से वह अवैध गैस सिलेंडर बेच रहा है और अभी भी गैस ओम प्रकाश मिश्रा की दुकान में रखा हुआ है। इस पर थानाध्यक्ष रौनापार नदीम अहमद फरीदी ने माय फोर्स जाकर 1265 लीटर डीजल, 40 लीटर मोबिल, तेरह गैस सिलेंडर व गैस रिफलिंग के उपकरण बरामद किए। थानाध्यक्ष ने बताया कि अवैध ढंग से डीजल व गैस सिलेंडर बेचा जा रहा था,इसकी सूचना मिलने पर दबिश दी गयी और इतने सामान कब्जे में लिया। इसकी सूचना डीएम को दे दिया गया है। शुक्रवार की देर रात छापा मारकर 13 खाली गैस सिलेंडर व डीजल व मोबिल बरामद किया गया है।
Blogger Comment
Facebook Comment