आजमगढ़ : सगड़ी तहसील क्षेत्र के जीयनपुर कोतवाली अंतर्गत पड़ने वाली लाटघाट पुलिस चौकी को थाना बनाये जाने को शासन की तरफ से मिले आदेशो के क्रम में शुक्रवार को लगभग 06 बजे तहसीलदार हीरालाल ,लेखपाल बिरजा सिंह ,मदनमोहन राय लाटघाट पहुंचे और आधा दर्जन जमीनों का मुआयना किया। गौरतलब है कि वर्षो से लाटघाट पुलिस चौकी को थाना बनाये जाने की मांग ग्रामीणों द्वारा की जाती रही है । जिसके तहत शासन से मिले आदेशो के तहत जमीन की तलाश तेज कर दी गयी है। थाना बनने से दर्जनों गांव जीयनपुर और रौनापार से कट जायेगे अभी तक दोनों ही थानों के क्षेत्रफल काफी बड़ा होने के कारण पुलिस को एक छोर से दूसरे छोर तक पहुंचने में घण्टो लग जाय करता है और अपराधियों को पकड़ने में भी काफी मशक्क्त करनी पड़ती है। थाना बनाने के लिए लगभग एक एकड़ जमीन की आवश्यकता है जिस पर थाना भवन और अन्य सिस्टम का करोङो रुपयो की लागत से निर्माण किया जाना है।इसी उद्देश्य से जमीन को चिन्हित कर विवरण शासन को भेजा जाना है। उपजिलाधिकारी सगड़ी रविरंजन ने बताया कि शासन द्वारा लाटघाट पुलिस चौकी को थाना बनाये जाने को पत्र मिला है, जिसपर उपयुक्त जमीन की तलाश कर जल्द ही शासन को भेजा जाना है। जमीन उपलब्ध होने के बाद जल्द ही थाना बनाये जाने की कयावद प्रारम्भ की जानी है। थाना बनने की सूचना से क्षेत्रवासी काफी उत्साह है।
Blogger Comment
Facebook Comment