देवगांव/आजमगढ़। लालगंज नगर पंचायत में विश्व पर्यावरण दिवस के अवसर पर नगर पंचायत कार्यालय में सैकड़ों नगरवासियों को पर्यावरण के हित में साफ सफाई का ध्यान रखेंने के लिए शपथ दिलायी गई तथा बताया गया कि अपना घर का कूड़ा निर्धारित कचरे के डिब्बे में रखें तथा नगर पंचायत कूड़ा गाड़ी में ही उसे डालेंगे। कूड़ा कचरा इधर.उधर नहीं फेकेंगे । अपने आस.पास के लोगों को भी जागरुक करेंगे इस बात की शपथ अधिशासी अधिकारी लालगंज रामवचन यादव ने दिलायी। इस अवसर पर चेयरमैन प्रतिनिधि शरद यादव,वरिष्ठ लिपिक ओमप्रकाश श्रीवास्तव,अनूप कुमार श्रीवास्तव,जयशंकर मिश्र,चंद्रमणि यादव सभासद जितेंद्र चौरसिया सहित समस्त कर्मचारी उपस्थित रहे। अधिशासी अधिकारी व चेयरमैन प्रतिनिधि ने नगर पंचायत की तरफ से पंचम,राहुल,शशिकांत,जीत बहादुर, बिंदेश्वरी सहित अन्य लोगों को दो.दो कूड़ादान एक हरा और एक नीला वितरित किया गया। जिसमें हरे कूड़ादान में गीला कचरा व नीले कूड़ादान में सूखा कचरा रखा जाएगा।
Blogger Comment
Facebook Comment