.

.

.

.
.

जिला जेल के निरीक्षण में मिला मोबाइल सहित कई प्रतिबंधित सामान

आजमगढ़। सरकार के तमाम दावा के बावजूद भी जेल से आपत्तिजनक सामान मिलने का क्रम जारी है। जिले के चंडेश्वर स्थित जिला कारागार में रूटीन निरीक्षण के दौरान बैरको से मोबाइल, सिगरेट, माचिस आदि सामान बरामद हुआ। जिस पर जिला प्रशासन ने जेल प्रशासन को कड़ी चेतावनी दी है । गुरूवार को जिला जज, जिलाधिकारी चन्द्रभूषण सिंह और पुलिस अधीक्षक अजय कुमार साहनी ने रूटीन चेंकिग के तहत भारी पुलिस बल के साथ आचानक जिला कारागार पहुचे। रूटीन चेंकिग की खबर मिलते ही जेल प्रशासन और बैरकों में हलचल शुरू हो गयी। करीब तीन घंटे तक चले चेकिंग के दौरान एक-एक बैरको की सघन तलाशी ली गयी। इस दौरान बैरको से माचिस, सिगरेट, दो मोबाइल फोन आदि बरामद हुआ। अधिकारियों ने इसके साथ जेल में बनी मेस, महिला कैदियों से मिलकर उनकी समस्याओं की जानकारी ली। इसके साथ जेल की सुरक्षा व्यवस्था का बारीकी से निरीक्षण किया। करीब तीन घंटे के निरीक्षण के बाद अधिकारी कारागार से बाहर निकले। पुलिस अधीक्षक अजय कुमार साहनी ने बताया कि कारागार में रूटीन चेकिंग के तहत औचक निरीक्षण किया गया। इस दौरान कुछ बैरको से माचिस, सिगरेट और मोबाइल फोन बरामद हुआ है जिसे जब्त कर लिया गया है। जेल प्रशासन को इस बावत सख्त हिदायद भी दी गयी है कि अगर दोबार इस तरह की आपत्ति जनक सामाग्री पायी जायेगी तो कड़ी कार्यवाई की जायेगी। उन्होने बताया कि पूर्व में तीन कैदियों के जेल से फरार होने को ध्यान में रखते हुए जेल की सुरक्ष व्यवस्था को भी जांचा और परखा गया।
x

Share on Google Plus

रिपोर्ट आज़मगढ़ लाइव

आजमगढ़ लाइव-जीवंत खबरों का आइना ... आजमगढ़ , मऊ , बलिया की ताज़ा ख़बरें।
    Blogger Comment
    Facebook Comment