.

.

.

.
.

कैफियात ट्रेन के मऊ से चलने पर शिब्ली कॉलेज पूर्व अध्यक्ष ने दी आत्मदाह की धमकी

आजमगढ़। कैफियत एक्‍सप्रेस का संचालन आजमगढ़ के बजाय मऊ से करने के प्रस्‍ताव के बाद जिले में शुरू हुआ विरोध थमने का नाम नहीं ले रहा है। लगातार धरना प्रदर्शन के बीच शिब्‍ली कालेज के पूर्व अध्‍यक्ष पप्‍पू यादव ने सरकार से फैसला बदलने की मांग की है। मांग पूरी न होने पर आात्‍मदाह की चेतावनी दी है। बता दें कि आजमगढ़ से दिल्‍ली के लिए चलने वाली कैफियत एक्‍सप्रेस को पिछले एक सप्‍ताह से मऊ से संचालित करने की चर्चा जोर शोर से चल रही है। कहा तो यहां तक जा रहा है कि एक जुलाई को यह ट्रेन आजमगढ़ के बजाय मऊ से चलेगी। अभी अधिकारी इसकी पुष्टि नहीं कर रहे हैं लेकिन आम आदमी में इसे लेकर जोरदार चर्चा चल रही है। लोगों में गुस्‍सा है। आजमगढ़ विकास संघर्ष समिति, प्रयास, युवा मंच, भारत रक्ष दल सहित कई संगठन पिछले तीन दिन से लगातार आंदोलन कर रहे है। अब इस मामले में शिब्‍ली नेशनल शिब्‍ली कालेज के पूर्व छात्र संघ अध्‍यक्ष पप्‍पू यादव ने आरपार की लड़ाई का अह्वान किया है। पप्‍पू यादव ट्रेन का संचालन आजमगढ़ से ही करने की मांग को लेकर धरना दे रहे है। उन्‍होने संचालन मऊ से होने की स्थित में आत्‍मदाह की चेतावनी दी है। मीडिया से बातचीत में उन्‍होंने कहा कि कैफियत आजमगढ़ से चलने वाली एक मात्र ट्रेन है। आजमगढ़ स्‍टेशन इस समय पूर्वांचल में ट्रेन के हिसाब से सबसे अधिक आय देने वाला स्‍टेशन है। पूरी आमदनी में 50 प्रतिशत आय कैफियत से होती है। ट्रेन का संचालन मऊ से होने की स्थित में आम आदमी की परेशानी तो बढ़ेगी ही साथ ही स्‍टेशन की आमदनी भी आधी हो जायेगी। इससे यहा का विकास रूक जायेगा। क्‍योंकि किसी भी स्‍टेशन के विकास की रूपरेखा और बजट उसकी आमदनी के हिसाब से तय होता है। यही नहीं यह ट्रेन कैफी आजमी की स्‍मृति में चलाई गई है। आजमगढ़ के लोग इसे धरोहर के रूप में देखते है। ऐसे में हम मऊ से संचालन का हर स्‍तर पर विरोध करेंगे। हमने सरकार को ज्ञापन भेजा है। यदि सरकार प्रस्‍ताव को रद्द करती है तो ठीक है यदि ट्रेन का संचालन मऊ से किया गया तो उसी दिन मैं आत्‍मदाह करूंगा। 

Share on Google Plus

रिपोर्ट आज़मगढ़ लाइव

आजमगढ़ लाइव-जीवंत खबरों का आइना ... आजमगढ़ , मऊ , बलिया की ताज़ा ख़बरें।
    Blogger Comment
    Facebook Comment