.

.

.

.
.

32 बीघा पोखरी को फर्जी तरीके से किया अपने नाम,प्रदर्शन, होगा मुकदमा दर्ज

सगड़ी: आजमगढ़ :  सगड़ी तहसील पर ब्लाक बिलरियागंज के बालमपट्टी ग्राम सभा  मे दबंगो ने गाटा संख्या 80,144,263 कुल लगभग 32 बीघा जोकि सरकारी अभिलेख में तालाब के नाम से दर्ज है। जिस पर गांव के दबंगो ने सरकारी अभिलेख में हेराफेरी कर पूरी तालाब की जमीन अपने नाम दर्ज करा लिया और पोखरी खोदकर मत्स्य पालन कर रहे थे। जो कि चकबन्दी अधिकारी की कोर्ट में 50 साल से मुकदमा चल रहा था जिसको 16 जून 2017 को फर्जी प्रविस्ती को खारिज करते हुए पुन: ग्राम सभा के नाम से दर्ज कर दिया गया। जिसपर तहसीलदार ने बिलरियागंज थाना में सभी  के खिलाफ मुकदमा दर्ज करने का आदेश दिया है। वही मंगलवार को सुबह 11 बजे दर्जनों की संख्या में ग्रामीण ट्रैक्टर ट्राली से तहसील पर पहुंचे और तालाब से दबंगो का कब्जा हटाने के लिए जमकर नारेबाजी प्रदर्शन करते हुए एसडीएम सगड़ी रविरंजन को ज्ञापन सौंपा। ग्रामीणो का आरोप था कि काफी दिनों से अधिकारियों से उक्त तालाब पर हुए अतिक्रमण को हटाने की शिकायत की जाती रही पर कार्यवाही नहो हो रही है। लेखपाल और ग्राम प्रधान की मिली भगत से यह खेल अबतक चल रहा है। तहसीलदार सगड़ी हीरालाल ने बताया कि अबैध कब्जा धारको के खिलाफ लेखपाल,कानूनगो को मुकदमा दर्ज कराने के आदेश दे दिए गए है और तालाब से कब्जा हटाकर जल्द ग्राम सभा  से मत्स्य पालन का पट्टा ग्रामीणों दिया जाएगा। प्रदर्शन करने वालो में कतवारी,अतवारी,दशराजी,कमला देवी, मन्नती, रामअशीष,रामाधार,बहाल, पंकज, बबलू, रामअवध पटेल आदि। वही उसी ब्लाक के जमुआसागर दलित जाती के दर्जनों लोगों को पूर्व में ग्राम प्रधानों ने वोट की राजनीति में खलिहान की जमीन पर बसा तो दिया पर अबतक पट्टा नही दिया गया।एक सप्ताह पूर्व लेखपाल द्वारा सभी  को अतिक्रमण करने और हटाने की नोटिस दी गयी तो मंगलवार को दर्जनों की संख्या में महिला पुरुष पहुंच कर प्रदर्शन किया और जमकर नारेबाजी करते हुए कहा कि जो जमीन सरकारी है वह जमीन हमारी है। और एसडीएम को ज्ञापन सौंपकर मांग की कि हमारे झोपडी यदि हटाई जाय तो हमे कहि पर जमीन देकर बसाया जाय। अवधेश ग्रामप्रधान कैथोली ने कहा दलितों के साथ भेद  भाव रवैया अपनाया जा रहा है हम अपने हक के लिए संघर्ष करेंगे। मुख्यमन्त्री ए प्रधानमंत्री,जिला अधिकारी के नाम सम्बोधित रजिस्ट्री भेज कर न उजाड़ने की गुहार लगाई है। इस दौरान रामअवध,हरेंद्र,कंचन,लाची,कन्ता,श्यामा देवी आदि मौजूद रहे ।

Share on Google Plus

रिपोर्ट आज़मगढ़ लाइव

आजमगढ़ लाइव-जीवंत खबरों का आइना ... आजमगढ़ , मऊ , बलिया की ताज़ा ख़बरें।
    Blogger Comment
    Facebook Comment