.

गावों में सफाई व्यवस्था तथा जन जागरूकता कार्यक्रम के सम्बन्ध में डीएम ने की बैठक

आज़मगढ़ :- जिलाधिकारी चन्द्रभूषण सिंह की अध्यक्षता में राहलु प्रेक्षागृह में विकासखण्डवार अहिरौला, अतरौलिया, कोयलसा, महराजगंज के ग्राम प्रधान/एडीओ पंचायत/ग्राम पंचायत अधिकारी तथा ग्राम विकास अधिकारियों के साथ सफाई व्यवस्था तथा जन जागरूकता कार्यक्रम के सम्बन्ध में बैठक सम्पन्न हुई। जिलाधिकारी ने कहा कि पंचायती राज व्यवस्था लागू होने के बाद से प्रत्येक योजना को गांव के विकास को केन्द्र बनाकर बनाया जा रहा है। उन्होने कहा कि ग्राम प्रधानों के साथ जनपदीय स्तरीय बैठक का एकमात्र उद्देश्य प्रधानों को प्रत्यक्ष रूप से विकास में अपनी भागीदारी सुनिश्चित करना है। उन्होनेे कहा कि प्रधान अपने अधिकार एवं कर्तव्य दोनांे को बेहतर तरीके से समझ ले, जिससे ग्रामीण विकास को बढ़ावा मिल सकें। उन्होने कहा कि ग्राम प्रधान के सत्यापन के बिना कोई वितरण नही होगा तथा प्रधानों की यह जिम्मेदारी होगी कि वे ग्रामीण योजनाओं के सम्बन्ध में जिम्मेदारी के साथ अपनी भूमिका निभायंे। इस दौरान उन्होने मीड-डे-मील, किसान दुर्घटना बीमा योजना, आम आदमी बीमा योजना, स्वंय सहायता समूह, प्रधानमंत्री आवास योजना, फसल बीमा योजना आदि विषय पर चर्चा की। इस अवसर पर स्वतः रोजगार उपायुक्त इन्द्रमणि त्रिपाठी, जिला पंचायती राज अधिकारी जीतेन्द्र कुमार मिश्र, मुख्य पशु चिकित्साधिकारी डा0 बीके सिंह, जिला समन्वयक स्वच्छ भारत मिशन अमित सिन्हा आदि उपस्थित थें। 

Share on Google Plus

रिपोर्ट आज़मगढ़ लाइव

आजमगढ़ लाइव-जीवंत खबरों का आइना ... आजमगढ़ , मऊ , बलिया की ताज़ा ख़बरें।
    Blogger Comment
    Facebook Comment