.

.

.

.
.

पुलिस के हत्थे चढ़े तीन शतिर बदमाश, हत्या की रच रहे थे साजिश

एसपी ने किया खुलासा ,जनपद में कई घटनाआें का दिया था अंजाम 

आजमगढ़। विगत कुछ दिनों से एसटीएफ फील्ड इकाई गोरखपुर को सूचना प्राप्त हो रही थी कि पूर्वांचल के जनपद.आजमगढ़ व जनपडद अंबेडकरनगर में कुछ अपराधी गैंग बनाकर लूट कर रहे हैं व भाड़े पर हत्या करने की योजना तैयारी कर रहे है तथा 24 जून को मुखबिर ने सूचना दिया की कुछ अपराधी अतरौलिया बाजार में एक सेठ को लूटने वाले हैं इस सूचना पर पुलिस अधीक्षक अजय कुमार साहनी के निर्देशन में एसटीएफ फील्ड इकाई गोरखपुर व प्रभारी निरीक्षक अतरौलिया मय पुलिस टीम के संयुक्त कार्यवाही करते हुए कनैला पूल के पास पहुंची तो पुल के दक्षिण किनारे सड़क पर तीन व्यक्ति खड़े दिखाई दिये। मुखबीर द्वारा चिन्हित करने पर घेराबंदी कर पकड़ने का प्रयास किया गया तो दो व्यक्ति हाथ में असलहा निकाल उपरोक्त दोनो व्यक्ति जबतक तक कोई हरकत करते उनको एसटीएफ फील्ड इकाई गोरखपुर व प्रभारी निरीक्षक अतरौलिया मय पुलिस टीम ने सुबह समय 05:00 बजे पकड़ लिया गया। पकड़े गए व्यक्तियों से पूछताछ करने पर एक ने अपना नाम राहुल यादव पुत्र स्व. राज मंगल यादव निवासी ग्राम.पकड़ी थाना.अहरौला। दूसरा व्यक्ति अंकुर यादव उर्फ खोड़ा पुत्र जगदीश यादव निवासी. अज्जमलपुर थाना जैतपुर जनपद.अंबेडकरनगर तथा तीसरा व्यक्ति नीरज यादव उर्फ बिट्टू पुत्र स्वं राजमंगल यादव ग्राम.झीसूपुर थाना.अतरौलिया हाल मुकाम.ग्राम.पकडी थाना.अहरौला बताया। एसपी ने रविवार को पुलिस लाइन में प्रेसवार्ता के दौरान खुलाशा करते हुए बताया कि अभियुक्त राहुल व निरज उपरोक्त बहुत ही शातिर किस्म के अपराधी हैं।जिनके द्वारा पूर्व में थाना.कप्तानगंज में शैलेन्द्र सिंह की हत्या की गयी थी। थाना.अतरौलिया में श्याम बिहारी चौबे की गोली मारकर नृशंस हत्या कारित किया गया था। अ•िायुक्त राहूल यादव को. 05 फरवरी को भी एसटीएफ द्वारा थाना.सारनाथ जनपद.वाराणसी अर्न्तगत ब्लाक प्रमुख ठेकेदार की हत्या करने की योजना बनाते समय गिरफ्तार किया जा चुका था। वर्ष 2016 में थाना.अतरौलिया के अशोक सेठ से 30 लाख रुपए इन अ•िायुक्तों द्वारा की जा चुकी है। पुन: इस व्यापारी को लूटने की योजना विकास यादव पुत्र कैलाश यादव निवासी.महरूपुर के मुखबीरी पर लूट की योजना बना रहे थे।विजय जिसकी अतरौलिया बाजार में कपडे की दुकान है उसकी भी हत्या इन तीनों से करवाने की योजना बना रहे थे। इनका एक अन्य साथी विजय सिंह उर्फ विक्की जो इस गैंग का शातिर अपराधी है तथा इस समय जिला कारागार आजमगढ़ में बन्द है। जिसकी दुश्मनी नाटे हल्वाई अहरौला से है की •ाी हत्या की योजना उपरोक्त तीनो से विजय सिंह उर्फ विक्की के कहने पर तैयारी में थे। इनके असलहोें की व्यवस्था मण्डल जेल में बन्द कुख्यात अपराधी रामजीत यादव जो इस गैंग का मुख्य सरगना है व विजय सिंह उर्फ विक्की के द्वारा उपलब्ध कराया जाना था। थाना.सिधारी अर्न्तगत राहुल प्रेक्षागृह के सामने एक दवा विक्रेता के घर में घुसकर महिला के साथ सोने के आभूषण की लूट-पाट अभियुक्त राहुल यादव व अंकुर द्वारा एक माह पूर्व की गयी थी। थाना.जीयनपुर के अंजान शहीद में एक व्यक्ति से दस दिवय पूर्व इन अभियुक्तों द्वारा 1.50 लाख की लूट की गयी थी। पकडे गये सभी  अभियुक्त रामजीत यादव गैंग के सक्रिय सदस्य हैं पुलिस अधीक्षक द्वारा श्याम बिहारी चौबे हत्या काण्ड में नीरज यादव की गिरफ्तारी हेतु पूर्व में ही 5 हजार रुपए का इनाम घोषित किया गया है। शातिर अभियुक्तों की गिरफ्तारी पर अपर पुलिस महानिदेशक वाराणसी जोंन बी.महापात्रा वाराणसी द्वारा 15 हजार रुपए पुरस्कार देने की घोषण की गयी।

Share on Google Plus

रिपोर्ट आज़मगढ़ लाइव

आजमगढ़ लाइव-जीवंत खबरों का आइना ... आजमगढ़ , मऊ , बलिया की ताज़ा ख़बरें।
    Blogger Comment
    Facebook Comment