सगड़ी/आजमगढ़। हरैया ब्लाक के सपहा पाठक गांव में चल रही पोखरी की खुदाई में बीडीसी सदस्य आराधना मौर्य ने धन का दुरुपयोग का आरोप लगाते हुए जांच कराने की मांग की है। मंगलवार की सुबह नरेगा के तहत प्रधान द्वारा मजदूरों से बालचंद के खेत के पास की पोखरी की खुदाई कराई जा रही थी । खुदाई के दौरान पहुंचे बीडीसी सदस्य आराधना मोर्य ने आरोप लगाते हुए कहा कि पोखरे की खुदाई के नाम पर पोखरी के बाँध की घास को छील कर साढ़े तीन लाख रुपया निकालने का प्रयास प्रधान द्वारा किया जा रहा है। उन्होंने उसी स्थान से सटी हुई अन्य पोखरी है उस पर काम कराने के लिए कहा ताकि दूसरे पोखरी की खुदाई बढ़िया से हो सके। बीडीसी ने कहा कि 3 साल पूर्व अभी पोखरी की खुदाई हुई थी प्रधान द्वारा पोखरी की चारो तरफ जो बांध है उसकी घास को छीलकर के पेमेंट लेने का प्रयास किया जा रहा है। इस दौरान रमेश पटेल,मंगल राम,लालचंद राम, लखन मौर्य आदि उपस्थित थे।
Blogger Comment
Facebook Comment