रानी की सराय/आजमगढ़: रानी की सराय थाना क्षेत्र के शंकरपुर चेकपोस्ट के पास ट्रक और बाइक की टक्कर में बाइक सवार युवक की मौत हो गयी जबकि एक घायल हो गया। दुघर्टना के दौरान मृतक अपनी ही शादी की खरीदारी कर लौट रहा था। पुलिस ने शव को पोस्ट मार्टम के लिए भेज दिया। जानकारी के अनुसार गम्भीरपुर थाना क्षेत्र के मंहगुपुर गांव निवासी राकेश भारती 28 पुत्र मंहगी राम अपने ही गांव के नवनीत राम 25 पुत्र चरन दास के साथ सोमवार को दिन में तकरीबन 2 बजे आजमगढ सामान की खरीदारी करने गया था। खरीदारी कर बाइक से घर वापस लौट रहा था। जैसे ही वह शंकरपुर चेकपोस्ट के पास पहुंचा ही था कि वाराणसी की ओर से आ रही ट्रक की चपेट में आ गया। जिससें राकेश की मौके पर ही मौत हो गयी जबकि घायल साथी नवनीत को स्वास्थ्य केन्द्र से जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है। दुघर्टना के बाद चालक वाहन छोड भाग निकला। मौके पर पहुची पुलिस ने वाहन को कब्जे में लिया है।मृतक राकेश की 8 जून को शादी थी इसी के लिए सोमवार को आजमगढ कपडे आदि की खरीद करने गया था। दुघर्टना में मृत राकेश के घर मौत की खबर पहुचते ही कोहराम मच गया। दो दिन बाद होने वाली शादी की खुशी गम में बदल गयी। महिलाए घर में तैयारी में व्यस्त थी। मांगलिक गीत हो रहे थे की मौत की खबर पहुंच गयी। मृतक तीन भाईयो में सबसे छोटा था। मृतक के बडे भाई सेठवल कालेज में प्रवक्ता है।
Blogger Comment
Facebook Comment