.

.

.

.
.

सरकार की तरफ से कृषि मंत्री ने मृतक के परिजनों को दो लाख और घायलों को एक लाख रुपए का चेक दिया

आजमगढ़ :  आजमगढ़ जिले में 27 मई को हुए दोहरे हत्याकांड के बाद जहां लोगों में आक्रोश था वहीं मृतक के परिजनों से मिलने के लिए राजनीति भी शुरु हो गई है |  एक तरफ जहाँ इस घटना के ठीक बाद समाजवादी पार्टी  नेताओं  ने जनपद समेत प्रदेश भर में हो रही आपराधिक घटनाओं के विरोध में राजयपाल को ज्ञापन सौंपा था लेकिन इस ज्ञापन में इस डबल मर्डर का  नहीं था , शायद इसका कारण इस प्रकार की जातिवादी हिंसा रही हो और आरोपी खास जाती के थे । वहीँ  इसी क्रम में आज प्रदेश सरकार के कैबिनेट मंत्री सूर्य प्रताप शाही और सांसद दारा सिंह चौहान मृतक के परिजनों से मिले और उन्हें भरोसा दिलाया कि दोषियों को जल्द पकड़ा जाएगा और उनके खिलाफ कठोर से कठोर कार्रवाई की जाएगी | उन्होंने परिजनों को यह भी आश्वासन दिया कि जो भी संभव मदद हो सकेगी सरकार उनके लिए करेगी | आजमगढ़ में हुए चौहान समाज के दो व्यक्तियों के दोहरे हत्याकांड के बाद मृतक परिजनों से मिलने आज कृषि मंत्री सूर्य प्रताप शाही और कैबिनेट मंत्री दारा सिंह चौहान ने  जहां उन्होंने मृतक के परिजनों को दो-दो लाख और घायलों को एक-एक लाख रुपए का चेक दिया वहीँ  आश्वासन दिया कि फरार चल रहे अन्य आरोपियों को भी जल्द ही गिरफ्तार कर लिया जाएगा और कड़ी से कड़ी कार्रवाई की जाएगी | उन्होंने कहाँ  कि फरार चल रहे आरोपियों पर पांच हज़ार का इनाम भी सरकार द्वारा घोषित  कर दिया गया है |  

Share on Google Plus

रिपोर्ट आज़मगढ़ लाइव

आजमगढ़ लाइव-जीवंत खबरों का आइना ... आजमगढ़ , मऊ , बलिया की ताज़ा ख़बरें।
    Blogger Comment
    Facebook Comment