.

.

.

.
.

रिपोर्टर्स एसोसिएशन संगोष्ठी : मजबूर कलम मजबूत नहीं हो सकती है - धर्मेन्द्र श्रीवास्तव


आजमगढ़: पत्रकारिता दिवस के मौके पर आल इंडिया रिपोर्टर्स एसोसिएशन (एआईआरए) द्वारा संगोष्ठी का आयोजन नगर के कलेक्ट्रेट तिराहा स्थित कार्यालय पर किया गया। जिसमे मुख्य अतिथि के रूप में राष्ट्रीय महामंत्री कृष्ण मोहन त्रिपाठी मौजूद रहे।  गोष्ठी को संबोधित करते हुए राष्ट्रीय महामंत्री कृष्ण मोहन त्रिपाठी ने कहा कि पत्रकारिता समाज सेवा का एक सरल व सशक्त माध्यम है। उन्होंने कहा कि विश्व मानवता वाद एवं भाईचारे की स्थापना में लोकतंत्र के चतुर्थ स्तंभ पत्रकारिता की महत्वपूर्ण भूमिका को सुनिश्चित करने हेतु हमें सतत चिन्तत करना चाहिए। रामजीत चन्दन ने कहा कि समाज में बढ़ते अपराध, भ्रष्टाचार के साथ ही गिरते सामाजिक मूल्यों के बीच पत्रकारों की जिम्मेदारी बढ़ गयी है। ऐसे में हमें पत्रकारिता का नया मापदंड खड़ा करना होगा ताकि समाज के दबे कुचले गरीब की लड़ाई को और भी बल मिल सके। अंत में अपने अध्यक्षीय सम्बोधन में राष्ट्रीय उपाध्यक्ष धर्मेन्द्र श्रीवास्तव ने कहा कि पत्रकार अपना दायित्व संजीदगी से निभा रहा है लेकिन समय के साथ अपनी सीमाओं के प्रति भी मनन करना चाहिए। पत्रकारों के जीवकोपार्जन में आने वाली समस्याओं के लिए सभी की जिम्मेदारी तय होनी चाहिए, क्योंकि मजबूर कलम मजबूत नहीं हो सकती है ।
गोष्ठी में एसके सत्येन, धीरेन्द्र सिंह, प्रीतम सिंह, हेमेन्द्र, राज राजेश्वर सिंह, मो उबैद, हरिओम सिंह सहित आदि मौजूद रहे।

Share on Google Plus

रिपोर्ट आज़मगढ़ लाइव

आजमगढ़ लाइव-जीवंत खबरों का आइना ... आजमगढ़ , मऊ , बलिया की ताज़ा ख़बरें।
    Blogger Comment
    Facebook Comment