.

.

.

.
.

कार्यशाला: राजनीति एवं समाज का सम्बन्ध अभिन्न हैं - डा. सुधीर कुमार

आजमगढ़। डी.ए.वी. महाविद्यालय के राजनीति विज्ञान में शुक्रवार को लोकनीति नई दिल्ली के तत्वाधान में पूर्वी क्षेत्र के समन्वय डां.सुधीर के निर्देशन में एक  दिवसीय कार्यशाला का आयोजन किया गया जिसमें वर्तमान राष्ट्रिय राजनीति के प्रति जनमानस की भावनाओं का अवलोकन करने हेतु कार्यकर्ताओं को प्रशिक्षित किया गया । राजनीति  एवं समाज का सम्बन्ध अभिन्न है । समाजिक परिवर्तन राजनीति की दशा एवं दिशा तय करते है । समाज में सुधार होते है । उन्होंने बताया कि मोदी सरकार के 3 वर्ष के पश्चात वर्तमान परिप्रेक्ष्य में होने वाले इन परिवर्तनों का विभिन्न  वर्गो पर पड़ रहे प्रभावों को व्यक्तियों से मिल जुलकर ही समझा जा सकता है । सी.एस.डी.एस. नई दिल्ली की इकाई लोकनीति इस कार्य को वैज्ञानिक पद्धति के अनुरूप 1963 लगातार आॅकड़ो को एकत्रित करने का कार्य अनवरत कर रही है और ये आॅकड़े शोधार्थियों लेखकों व अध्येताओं के लिए अत्यन्त उपयोगी होती है। कार्यशाला में प्रमुख रूप से डा. राकेश यादव, डा.सुजीत कुमार,  रामदुलारे आदि उपस्थित रहे। 


Share on Google Plus

रिपोर्ट आज़मगढ़ लाइव

आजमगढ़ लाइव-जीवंत खबरों का आइना ... आजमगढ़ , मऊ , बलिया की ताज़ा ख़बरें।
    Blogger Comment
    Facebook Comment