.

.

.

.
.

ग्रामीण क्षेत्र के लोग भी आये अभिभावक आंदोलन के समर्थन में , फूँका पुतला



आजमगढ़.: निजी विद्यालयों में अभिभावक और बच्‍चों के किए जा रहे शोषण और प्रशासन द्वारा शिकायत के बावजूद कार्रवाई न करने के खिलाफ अभिभावक महासंघ द्वारा शुरू किया गया धरना प्रदर्शन अब जन आंदोलन का रूप लेता जा रहा है। रविवार को ग्रामीण क्षेत्र में अभिभावक सड़क पर दिखे और जगह जगह स्‍कूल प्रबंधन का पुतला फूंका गया। जिला मुख्‍यालय के रिक्‍शा स्‍टैंड पर चल रहे धरने को संबोधित करते हुए विश्‍वजीत सिंह ने कहा कि शैक्षिक अनियमितताओं के विरूद्ध जारी अभियान का असर अब ग्रामीण क्षेत्रों में भी दिखाई देने लगा है, क्योंकि रविवार को भी जगह-जगह अभिभावकों द्वारा शिक्षा माफिया के पुतले फूंके गये। इससे साफ है कि अब हमारी लड़ाई जन आंदोलन बन चुकी है। अब अगर विद्यालय में एक भी छात्र से अवैध फीस वसूली की तो महासंघ चुप नहीं बैठेगा और विद्यालय प्रबन्ध के खिलाफ हाईकोर्ट में मुकदमा दायर करेगा। उन्‍होंने कहा कि सोमवार को समाज के सबसे स्वाभिमानी व्यक्ति सड़क पर उतरने की ठान लिये है अब कोई शक नहीं कि आंदोलन आर-पार की शुरूआत हो गयी है। अध्यक्ष युधिष्ठिर दूबे ने कहा कि रोड मार्च में जन सैलाब उतरने को आतुर है, यदि अचेत प्रशासन इसकी सुधि नहीं लेता है तो परिणाम भुगतने के लिए तैयार रहे। महासचिव गोविन्द दूबे ने सभी समर्थित संगठनों के बारे में बताते हुये कहा कि कल रोड मार्च में संगठन व अभिभावक बढ़-चढकर हिस्सा लेंगे। सह सचिव राकेश मौर्य ने जन आंदोलन को सफल बनाने के लिए जनपद के सभी अभिभावकों से यह कहकर अपील किया कि अब समय आ गया है कि भ्रष्टाचार मुक्त शिक्षा के लिए अभिभावक आगे आये। धरने में अजय राय, राधामोहन गोयल, राजेश गिरी, सीताराम यादव, भानु प्रताप सिंह, चन्दन सिंह, आलोक राय, अशोक यादव, चन्द राय, गिरीश चतुर्वेदी, रमाकांत सिंह, शिक्षक नेता रामबिहारी सिंह, नवीन चतुर्वेदी, सीताराम यादव, विपुल चतुर्वेदी, संदीप कपूर आदि ने अपने विचार व्यक्त किये। वहीं, निजामाबाद के शेरपुर तिराहे, तहबरपुर व सेन्टरवां बाजार में रविवार को अभिभावकों ने शिक्षा माफियाओं के खिलाफ प्रदर्शन किया। इस दौरान अधिकारी और प्रबंधकों के खिलाफ नारेबाजी करते हुए पुतला फूंका गया। अभिभावकों ने कहा कि प्रबंधकों के शोषण के खिलाफ उठ रही आवाज अब रूकने वाली नहीं है। हम अधिकारियों को कार्रवाई के लिए बाध्‍य कर देंगे। इस दौरान राहुल मौर्य, विरेन्द्र यादव, राजमन यादव, बबलू, पिण्टू गुप्ता, महेन्द्र राय, राकेश यादव, सुरेन्द्र मौर्य, रामजीत यादव, अनिल मौर्या, बालचन्द मौर्य आदि उपस्थित रहे। 


Share on Google Plus

रिपोर्ट आज़मगढ़ लाइव

आजमगढ़ लाइव-जीवंत खबरों का आइना ... आजमगढ़ , मऊ , बलिया की ताज़ा ख़बरें।
    Blogger Comment
    Facebook Comment