आजमगढ़ । जहरीले पदार्थ के सेवन से अचेत हुई दो लड़कियों को उनके परिजनों ने जिला अस्पताल में भर्ती कराया है। सिधारी थाना क्षेत्र के शम्भूपुर गांव में रविवार की सुबह अज्ञानतावश दवा समझकर शीशी में रखा तारपीन का तेल निगल लेने से आठ वर्षीय साधना पुत्री कमलेश की हालत बिगड़ गई। परिजनों ने आनन-फानन उसे जिला अस्पताल में भर्ती कराया। उपचाराधीन बालिका की हालत खतरे से बाहर बताई गई है। इसी क्रम में तरवां थाना क्षेत्र के उचहुंआ ग्राम निवासी विजय बहादुर की 13 वर्षीय पुत्री किस्मती ने शनिवार की रात अज्ञात कारणों से क्षुब्ध होकर विषाक्त पदार्थ निगल लिया। हालत बिगड़ने पर परिजन उसे स्थानीय चिकित्सक के पास ले गए। चिकित्सक द्वारा रेफर कर दिए जाने पर रात करीब 10 बजे अचेत बालिका को जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया।
Blogger Comment
Facebook Comment