.

.

.

.
.

जहांनागंज : पैसे के अभाव में गरीब की मौत, परिवार पर भरण -पोषण का संकट

अमिलो/आजमगढ़। जहांनागंज थाना क्षेत्र के ग्राम पटहूंवा में आर्थिक तंगी से जूझ रहा एक व्यक्ति उपचार के अभाव में गुरुवार को प्रात: दम तोड़ दिया। जिससे गरीब परिवार के समक्ष जहां भरण-पोषण का संकट उत्पन्न हो गया है, वहीं परिवार में मातम का सन्नाटा भी  पसरा हुआ है। जानकारी के अनुसार ग्राम पटहूंवा निवासी रामबदन 45 पुत्र अच्छे लाल गरीबी रेखा के नीचे जीवन यापन कर रहा था तथा पिछले कई महिनो से लीवर के रोग से ग्रसित था। साथ ही वह परिवार का भरण-पोषण मेहनत मजदूरी करके कर रहा था। आर्थिक तंगी के कारण रोग का उपचार ठीक से नही करा सका। नतीजतन गुरुवार को मौत से जूझते हुये अपने आवास पर दम तोड़ दिया। अब इनके दो पुत्र दीपक (15) व संदीप (08) और तीन पुत्रियां व पत्नी के समक्ष भरण-पोषण का संकट उत्पन्न हो गया है । एक तरफ सरकार गरीबी रेखा से नीचे जीवन यापन करने वाले परिवार के लिये अनेक कल्याणकारी योजनायें चला रही है वहीँ समाज के निर्बल व्यक्ति तक इनको पहुंच पाना ही मुश्किल लग रहा है । इस सम्बन्ध में परिजनों ने बताया कि उनका किसी भी प्रकार की कोई सुविधा नही मिल रही थी। यहां तक कि बीपीएल कार्ड भी  मुहैया नही कराया जा सका था। इस सम्बन्ध में ग्राम निवासी पुनीत सिंह ने बताया कि अन्तिम संस्कार भी ग्रामीणों के सहयोग से किया गया।

Share on Google Plus

रिपोर्ट आज़मगढ़ लाइव

आजमगढ़ लाइव-जीवंत खबरों का आइना ... आजमगढ़ , मऊ , बलिया की ताज़ा ख़बरें।
    Blogger Comment
    Facebook Comment