.

.

.

.
.

जीयनपुर : वैन और ट्रक की टक्कर में तीन की मौत, दो घायल

सगड़ी : आजमगढ़ : जीयनपुर कोतवाली क्षेत्र के पूना पार (बड़े गांव) गांव के पास शुक्रवार की देर रात 12:30 बजे के करीब आजमगढ़ गोरखपुर मार्ग पर मारुति वैगन आर की सिलेंडर लदे  ट्रक से आमने सामने की टक्कर गयी। इस घटना में आबकारी सिपाही सहित तीन की मौके पर ही  मौत हो गई । जबकि सिपाही के 10 माह का बच्चा व 35 वर्षिय पत्नी श्वेता  बुरी तरह घायल हो गये है  । मौके पर पहुंचे 100 नंबर के पुलिसकर्मियों ने घायलों को अस्पताल भिजवाया । इस हृदय विदारक घटना से मौके पर कोहराम मच गया । जानकारी के अनुसार आबकारी पुलिस में तैनात रामानुग्रह सिंह गुरुवार की सुबह अपने परिवार के साथ विंध्याचल देवी जी का दर्शन करने गए थे । शुक्रवार शाम 5:00 बजे के करीब दर्शन करने के बाद  शुक्रवार की शाम 11:30 बजे के लगभग आजमगढ़ शहर पहुंचे । जहां पूरा परिवार होटल में खाना खाया । खाना खाने के बाद रामानुग्रह सिंह ने अपने छोटे भाई मुन्नू सिंह जो दूसरी गाड़ी होंडा सिटी  में परिवार के साथ बैठा था उसको आगे चलने के कहा । रामानुज सिंह वैगन आर से पीछे चल दिए।  जीयनपुर बाजार से आगे पूना पार (बड़े गांव) के पास 12:30 बजे रात के करीब दोहरीघाट के तरफ से आ रही सिलिंडर भरी ट्रक में उनकी गाडी आमने सामने टक्कर हो गई, टक्कर इतनी भीषण थी की बैगन आर के परखच्चे उड़ गए । बैगन आर चला रहे सिपाही रामानुग्रह सिंह 40 पुत्र हरि ओम प्रकाश सिंह निवासी हुमायूंपुर गोरखपुर व सिपाही की साली खुशबू और उनकी सास जो  देवरिया शहर की रहने वाली थी मौके पर मौत हो गई । जबकि सिपाही की पत्नी श्वेता सिंह उम्र 35 साल व सिपाही का 10 माह का पुत्र बुरी तरह से घायल हो गए । इस बात की सूचना किसी ने डायल 100 के पीआरवी  1041 को दी। एचसीपी विजेंद्र सिंह, कांस्टेबल राकेश यादव व चालक विजय कुमार मौके पर पहुंच गए और जहां तीनों मृतकों को गाड़ी से निकाला वही सीट के अंदर फंसे 10 माह के बच्चे को लोहे की सीट को काटकर के निकाला और प्राइवेट वाहन से जहां मृतकों को सदर अस्पताल भिजवाया। वही  घायल सिपाही की पत्नी व बच्चे को शहर के वेदांता हॉस्पिटल में भर्ती कराया । वही मौका पाकर ट्रक चालक फरार हो गया । वही हौंडा सिटी कार में आगे चल रहे उनके छोटे भाई मुन्नू सिंह, बहन रत्ना सिंह व दादी फूलमती व बहन का पुत्र रूद्र काफी आगे निकल गए थे, जिसकी सूचना 100 नंबर के सिपाही ने फोन पर उन्हें  दी तो वह लोग दोहरीघाट से वापस मौके पर पहुंचे ।

Share on Google Plus

रिपोर्ट आज़मगढ़ लाइव

आजमगढ़ लाइव-जीवंत खबरों का आइना ... आजमगढ़ , मऊ , बलिया की ताज़ा ख़बरें।
    Blogger Comment
    Facebook Comment