.

.

.

.
.

ए.डी.ए. सचिव के विरूद्व ग्रामीणों ने मण्डलायुक्त को दिया ज्ञापन

आजमगढ़। नगर से सटे ग्रीन लैण्ड क्षेत्र के ग्राम मुण्डा में गतदिवस ग्रामीणों द्वारा कराये गये अवैध निर्माण को हटाने की दिशा में आजमगढ़ विकास प्राधिकरण की सचिव डीडीसी ऋतु सुहास के नेतृत्व में की गयी कार्यवाही के खिलाफ शुक्रवार को ग्रामीणों ने मण्डलायुक्त कार्यालय पर प्रदर्शन किया और उन्हें ज्ञापन सौंपा। ग्रामीणों का कहना है कि अपने खून पसीने की गाढ़ी कमाई से मुण्डा गाँव में भवन निर्माण कार्य किया था। परन्तु एडीए सचिव ने उनके निर्माण के ध्वस्त कराकर उनका काफी नुकसान कर दिया है। जबकि यह क्षेत्र न तो नगर पालिका क्षेत्र अथवा एडीए क्षेत्र का मौजा ही घोषित है। ग्रामीणों ने प्रकरण की जाँच कराकर कार्यवाही करने की माँग की है। इस मौके पर प्रभावित प्रेमशीला, रामचन्द्र गुप्ता, मंजू सिंह, प्रतिभा  राय, सुषमा मिश्रा, पूनम राय, जानकी देवी, शकुन्तला राय, बेन बहादुर, विजय लक्ष्मी, त्रिभुवन कुमार, सरिता यादव, संजय पाण्डेय, सूर्य कुमार यादव, रंजना मिश्रा, सविता मिश्रा, बाबू राम, अरविन्द, श्रीकान्त पाठक, रिया राम, संदीप आदि उपस्थित रहे। 

Share on Google Plus

रिपोर्ट आज़मगढ़ लाइव

आजमगढ़ लाइव-जीवंत खबरों का आइना ... आजमगढ़ , मऊ , बलिया की ताज़ा ख़बरें।
    Blogger Comment
    Facebook Comment