आजमगढ़ : जनपद में इस बार होली पर रविवार की देर शाम 1511 स्थानों पर होलिका दहन किया जा रहा है । सुरक्षा की दृस्टि से जिला प्रशासन ने इस बार 324 स्थानों को संवेदनशील और 150 स्थानों को अतिसंवेदनशील घोषित किया है। संवेदनशील एवं अतिसंवेदनशील स्थानों पर प्रशासन द्वारा सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किए गए थे। शराबियों व अराजक तत्वों पर पुलिस की विशेष नजर रही। सोमवार को एक दर्जन बाजारों से जुलूस निकाला जाएगा। शहर कोतवाली क्षेत्र में 65, सिधारी थाना क्षेत्र में 53, रानी की सराय में 63, कंधरापुर में 47, मुबारकपुर में 48, जहानागंज में 56, निजामाबाद में 42, गंभीरपुर में 67, अतरौलिया में 63, फूलपुर में 68, पवई में 19, सरायमीर में 75, दीदारगंज में 19,देवगांव में 35, तरवां में 80, मेंहनाजपुर में 42, मेंहनगर में 72, रौनापार में 96, महराजगंज में 39, अहरौला में 47, तहबरपुर में 55, बिलरियागंज में 56, कंधरापुर में 75, अतरौलिया में 76 जगहों पर होलिका दहन किया गया। चुनाव के मद्देनजर होली को लेकर प्रशासन अलर्ट है। शनिवार को आए चुनाव परिणाम के मद्देनजर जिले में सुरक्षा को चुस्त-दुरूस्त बनाए रखने के लिए सिविल पुलिस के साथ पीएसी व अर्धसैनिक बल को तैनात किया गया है।
Blogger Comment
Facebook Comment