.

.

.

.
.

निजी विद्यालय संचालकों की मनमानी के खिलाफ अभिभावक महासंघ का धरना तीसरे दिन भी जारी

आजमगढ़। निजी विद्यालय संचालकों की मनमानी को लेकर उप्र अभिभावक महासंघ का धरना तीसरे दिन गुरूवार को भी जारी रहा। जिसमे धरने को भारी संख्या में जनसमर्थन प्राप्त हुआ। धरने को संबोधित करते हुए अभिभावक महासंघ के प्रदेश अध्यक्ष युधिष्ठिर दुबे ने बताया कि मानव संसाधन विकास मंत्री प्रकाश जावडेकर जी की अध्यक्षता वाली समिति में निर्णय लिया गया कि प्रत्येक विद्यालय को उसकी पूर्ण आवश्यकतानुसार एनसीईआरटी की किताबें उपलब्ध करायी जायेगी, इसके लिए सीबीएसई की बेवसाइट पर मांग सूची उपलब्ध कराने को निर्देशित किया गया, अब यदि कोई विद्यालय प्राइवेट पब्लिकेशन की किताबें देता है तो उसको लेने से अभिभावक इंकार कर दें और उससे एनसीईआरटी की पुस्तकों की मांग करें।
सचिव गोविन्द दुबे ने समस्त अभिभावकों से अपील किया कि निजी विद्यालय संचालकों की मनमानी के खिलाफ महासंघ आर-पार की लड़ाई लड़ रहा है इसलिए अभिभावक किसी भी हालत में री-एडमिशन फीस विद्यालयों को न दें। ये लड़ाई आपकी है इसलिए अभिभावक संघ का सहयोग करें और विद्यालयों की मनमानी के खिलाफ मुखर होकर अपनी आवाज शासन-सत्ता तक पहुचांयें। धरने को तीसरे दिन हिन्दु युवा वाहिनी, विश्व हिन्दू महासंघ, युवा शक्ति संगठन, क्षत्रिय महासभा, ब्रिक्स एसोसिएशन समेत कई संगठनों ने अपना समर्थन दिया।
धरने में मुख्य रूप से उपाध्यक्ष विश्वजीत सिंह, सहसचिव राकेश मौर्य, गौरव पांडेय, अजय राय, राधामोहन गोयल, राजेश गिरी, सीताराम यादव, इन्द्रप्रकाश सिंह मुलायम, चन्द्रधर द्विवेदी, भानु प्रताप सिंह, पीयूष सिंह, अरूण पाठक, आत्मानंद सिंह एडवोकेट, चन्दन सिंह, चन्द राय, द्रोणाचार्य, जयशंकर तिवारी, धीरेन्द्र सिंह, विश्वकांत चौबे, मनोज सिंह, विनोद सोनकर, अमन गर्ग सहित महासंघ के सदस्य एवं अभिभावकगण मौजूद रहे।

Share on Google Plus

रिपोर्ट आज़मगढ़ लाइव

आजमगढ़ लाइव-जीवंत खबरों का आइना ... आजमगढ़ , मऊ , बलिया की ताज़ा ख़बरें।
    Blogger Comment
    Facebook Comment