.

.

.

.
.

ग्रामीण डाक सेवा कर्मियों ने किया धरना प्रदर्शन

आजमगढ़। अखिल भारतीय ग्रामीण डाक कर्मचारी संघ के तत्वाधान में मंगलवार को अध्यक्ष श्यामदुलारी की अध्यक्षता में आजमगढ़ मण्डल के ग्रामीण डाक सेवा कर्मियों ने मुख्यालय स्थित प्रधान डाक घर परिसर में अपनी मांगों के समर्थन मे जमकर नारेबाजी की। प्रखण्डीय मंत्री रामचेतन यादव ने बताया कि सातवें वेतन आयोग की सिफारिशें अभी  तक लागू नही ं की गयी है जिससे ग्रामीण स्तर पर काम करने वाले डाक सेवा कर्मियों को हकतल्फी है। उन्हें सातवें वेतन आयोग की सिफारिशों का लाभ  नहीं मिल रहा है वहीं अनेक केन्द्रीय विभागों के कर्मचारियों को लाभ मिल रहा है। उन्होंने सरकार से डाक सेवा विभाग में भी  सातवें वेतन आयोग की सिफारिशें शीघ्र लागू कराकर इन कर्मचारियों को लाभ  मिल रहा है। उन्होंने सरकार से डाक सेवा विभाग में भी  सातवें वेतन आयोग की सिफारिश शीघ्र लागू कराकर इन कर्मचारियों के साथ न्याय किया जाय। इस मौके पर उपाध्यक्ष रामसिरीश राम,कोषाध्यक्ष अनुराग लाल, सहित गया सिंह,राजनेत यादव,ओमप्रकाश यादव, लल्लन राम ,सच्चिदानन्द तिवारी,हरेन्द्रनाथ,अमरजीत चौहान,अर्जून यादव आदि दर्जनों पदाधिकारी एवं डाक सेवा कर्मी मौजूद रहे। 

Share on Google Plus

रिपोर्ट आज़मगढ़ लाइव

आजमगढ़ लाइव-जीवंत खबरों का आइना ... आजमगढ़ , मऊ , बलिया की ताज़ा ख़बरें।
    Blogger Comment
    Facebook Comment