.

.

.

.
.

मुन्ना भाई के शक में कक्ष से बाहर किये गये 10 परिक्षार्थियो को डीएम के निर्देश पर दिलाई गयी परीक्षा

आजमगढ़ : रानी की सराय कस्बें के सुखदेव स्मारक विद्यालय में मुन्ना भाई के शक में परीक्षा कक्ष से बाहर किये गये 10 परिक्षार्थियो को डीएम के निर्देश पर पहुचे जिला विद्यालय निरीक्षक ने परीक्षा दिलवाई, साथ ही केन्द्र व्यवस्थापक को जमकर फटकार लगाई। वहीँ बाहर निकाले गए छात्रों ने आरोप लगाया की सुविधा शुल्क न देने पर ऐसा किया गया।  डीआईओएस ने कहा की जांच के बाद कार्यवाही की जाएगी । जानकारी के अनुसार सुखदेव स्मारक विद्यालय रानी की सराय पर कवलधारी इ0कालेज के परिक्षार्थी परीक्षा दे रहे है। इण्टर के जीव विज्ञान के प्रश्न पत्र में छात्र शिवशंकर, शशि, अंगद, फैज, शैलेष सेमत दस परिक्षार्थियो को केन्द्र ब्यवस्थापक ने परीक्षा केन्द्र से बाहर कर दिया। केन्द्र ब्यवस्थापक मुन्नीलाल सरोज ने कहा की जाचं पत्र में फोटो अलग से चस्पा है ये फर्जी है। बाहर निकले छात्रो ने डीएम को फोन पर मामले को बताया।डीएम के निर्देश पर जिला विद्यालय निरीक्षक ने फोन पर ही केन्द्र व्यवस्थापक से छात्रो को परीक्षा कक्षा में प्रवेश कराने को कहा और खुद ही मौके पर पहुचे। बाहर छात्रो को देख केन्द्र व्यवस्थापक को फटकार लगाई और छात्रो को डेढ घण्टे बिलम्ब से कक्ष में प्रवेश मिला और परीक्षा दी। जिला विद्यालय निरीक्षक डा0वी पी सिंह ने कहा की विद्यालय से जांच पत्र मगांया गया है जांच के बाद जो दोषी भी होगा कार्यवाही होगी। बाहर निकले छात्रो का कहना था की तीन हजार सुविधा  शुल्क मांगा जा रहा था, न देने पर ऐसा किया गया। जबकि केन्द्र व्यवस्थापक  ने आरोप को निराधार बताया। 

Share on Google Plus

रिपोर्ट आज़मगढ़ लाइव

आजमगढ़ लाइव-जीवंत खबरों का आइना ... आजमगढ़ , मऊ , बलिया की ताज़ा ख़बरें।
    Blogger Comment
    Facebook Comment