आजमगढ़। गंभीरपुर थाना अंतर्गत स्थानीय कस्बे में स्थित सैयद बाबा स्थान के समीप शव दफनाने के में दो पक्षों के लोग सामने हो गए। जानकारी होने पर मौके पर पहुंचे राजस्व विभाग के अधिकारियों ने पैमाइश कराने के बाद शव को दफन कराया। गोसाई की बाजार निवासी 70 वर्षीय वृद्ध की रविवार की शाम स्वभाविक मौत हो गई सोमवार की सुबह परिवार के लोग मृतक के शव को दफनाने के लिए कस्बे में सैयद स्थान के समीप एकत्र हुए। इस बात की जानकारी होने पर कस्बे के रहने दूसरे पक्ष के लोग उस स्थान पर शव दफनाने का विरोध करने लगे। तनाव को देखते हुए इसकी सूचना तहसील व पुलिस प्रशासन को दी गई। सूचना पाकर तहसीलदार लालगंज मौके पर पहुंचे और वहां राजस्व निरीक्षक व लेखपाल को बुलाया गया। भू अभिलेख में के अनुसार सीमाकंन के बाद तहसीलदार ने उसी स्थल पर शव दफनाने का निर्देश दिया। इसके बाद शव दफन किया गया।
Blogger Comment
Facebook Comment