.

.

.

.
.

विकास के लिए दूबारा बने अखिलेश की सरकार- नरेश उत्तम

सगड़ी/आजमगढ़। सपा के प्रदेश अध्यक्ष नरेश उत्तम ने सोमवार को सगड़ी विधान सभा  क्षेत्र के रोहवार इंटर कालेज में एक चुनावी जनससभा  को संबोधित करते हुए भाजपा , बसडप  पर कड़ा प्रहार किया। उन्होने कहा कि प्रधानमंत्री ने लोकसभ  चुनाव में कहा था कि काला धन लाएंगे, सबके खाते में 15-15 लाख रुपए भेजेंगे परन्तु उनका वादा अभी  तक पूरा नही हुआ। नोट बंदी की चर्चा करते हुए उन्होने कहा कि इससे किसान, कारोबारी, छोटे व्यवसाई और आम जनता परेशान और बदहाल हुई। कारोबार चौपट हुए कामगारों का काम छिना लोग परेशान हो गये। देश कई सालों के लिए पिछा चला गया। उन्होंने मुख्यमंत्री अखिलेश यादव की सपा सरकार की प्रशंसा करते हुए कहा कि मुख्यमंत्री ने अपनी छवि और विकास से कोई समझौता नहीं किया। अपराध और अपराधियों को सपा से दूर किया वहीं भाजपा और बसपा ने अपराधियों को टिकट दिया है। उन्होंने बताया कि सरकार में आते ही हमने बिद्युत उत्पादन में वृद्वि की गांव और शहरों में बेहतर बिद्युत आर्पूर्ति शुरू की पहले की अपेक्षा अब लोगो को ज्यादा बिजली मिल रही है जिससें विकास को नई दिशा मिली है। उन्होने कहा कि भगवा चश्मा लगाये प्रधानमंत्री को समाजवादियों द्वारा किया गया विकास दिखाई ही नही दे रहा है। मुख्यमंत्री अखिलेश यादव ने प्रदेश में पढाई, लिखायी, सिचार्इं और दवाई मुफ्त कर दी है। इस प्रदेश को विकास के रास्ते आगे ले जाने के लिए दुबारा अखिलेश यादव की बहुमत की सरकार बनानी होगी। सभ  को सांसद धर्मेंद्र यादव ने भी संबोधित किया। 


Share on Google Plus

रिपोर्ट आज़मगढ़ लाइव

आजमगढ़ लाइव-जीवंत खबरों का आइना ... आजमगढ़ , मऊ , बलिया की ताज़ा ख़बरें।
    Blogger Comment
    Facebook Comment