.

गम्भीरपुर : बदमाशों ने बियर शॉप सैल्समैन पर फायर कर लूट लिए पैसे

मुहम्मदपुर/आजमगढ़। गम्भीरपुर थाना क्षेत्र के बिन्द्रा बाजार में स्थित बियर की दुकान पर मंगलवार कि देर रात को दो बाइक पर सवार तीन बदमाशो ने सैल्समैन को मारपीट कर दुकान खुलावा कर कांउटर में रखे 12 हजार नगदी लेते हुए तमंचे से फायर कर दिया गोली सैल्स मैन के हाथ को छू कर निकल गई और बदमाश फरार हो गये। घटना की सूचना मिलने पर मौके पर पहुचंी पुलिस ने पीड़ित को थाने लेगई और उपचार के सीएचसी में भर्ती कराया। जानकारी के अनुसार निजामाबाद थाना क्षेत्र के परसहा गांव निवासी प्रमोद सोनकर पुत्र सतई सोनकर बिन्द्रा बाजार में स्थित बियर की दूकान में बतौर सेल्समैन कार्य करता है। मंगलवार की देर रात को प्रमोद बीयर की दुकान बंद ही कर रहा था दो बाइक पर सवार तीन बदमाश पहुंचे और जबरी दुकान खोल कर बीयर देने की बात कहे। सैल्समैन ने बीयर देने से इंकार कर दिया। यह बात सुनकर तीनों बदमाश सैल्स मैन को बुरी तरह से मारेपीटे और जबरन दुकान खोलवाया। दुकान खुलने पर कांउटर में रखे 12 हजार नगद ले लिया और तमंचा निकाल कर प्रमोद पर फायर कर दिया। गोली प्रमोद के दाहिने हाथ के उगंली में जा लगी और वह घायल हो गया। मौके का फायदा उठाते हुए बदमाश फरार हो गये। पीड़ित प्रमोद ने घटना की सूचना अपने मालिक सहित पुलिस को दी। सूचना मिलने पर मौके पर पहुंची पुलिस ने घायल प्रमोद को थाने ले गई और वहां से उपचार के लिए सीएचसी मुहम्मदपुर में भर्ती कराया गया। देर रात को पुलिस ने कई बार्डरों पर घेरा बंदी किया लेकिन कोई सफलता नही मिली। बुधवार को प्रमोद ने थाने में तीन बदमाशों के खिलाफ तहरीर दिया। इस सबंध में पूछे जाने पर गम्भीरपुर थानाध्यक्ष मंजय सिंह ने बताया कि तहरीर मिल गई है और बदमाशों की धड़पकड़ के लिए छोपमारी की जा रही है, जल्द ही घटना का पर्दाफाश किया जायेगा। 


Share on Google Plus

रिपोर्ट आज़मगढ़ लाइव

आजमगढ़ लाइव-जीवंत खबरों का आइना ... आजमगढ़ , मऊ , बलिया की ताज़ा ख़बरें।
    Blogger Comment
    Facebook Comment