.

.

.

.
.

मतदाता जागरूकता के लिए चिकित्सकों ने भी की अपील

आजमगढ़ : लोकतंत्र की मजबूती के लिए तथा मतदान फीसद बढ़ाने के लिए जनपद के चिकित्सकों ने भी पहल कर दी है । शहरवासियों को मतदान के प्रति जागरूक करने के लिए चिकित्सकों के संगठन आईएमए की पहल पर सोमवार को डाक्टरों ने मतदाता जागरुकता रैली निकाली। यह रैली लछिरामपुर स्थित मां कौशल्या नर्सिंग कालेज से रैली निकल कर बिलरिया की चुंगी पहुंची। यहां से फिर हर्रा की चुंगी होते हुए वापस लौट गई।
रैली में चल रहे नर्सिंग के छात्र एवं चिकित्सक मतदान के लिए लोगों को प्रेरित कर रहे थे। इस अवसर पर डीडीसी ऋतु सुहास भी शामिल होकर लोगों से मतदान का आह्वान कर रही थीं। उन्होंने कहा कि लोकतंत्र में मतदान का बहुत बड़ा महत्व है। बूंद-बूंद से घड़ा भरता है इसलिए सबको आगे आना होगा। डा. आरबी त्रिपाठी ने कहा कि आज यह संकल्प लें कि जब तक हमारे परिवार के सदस्य मतदान नहीं कर लेंगे हम अन्न नहीं करेंगे। संयुक्त सचिव डा. सुभाष सिंह  ने कहा कि चार मार्च का दिन लोकतंत्र के लिए उत्सव का दिन है। इस दिन घरों से निकले और अपने मताधिकार का प्रयोग करें। इस अवसर पर आईएमए की अध्यक्ष डा. स्वास्ति सिंह , सचिव डा. अर्चना मैसी, डा. अनूप सिंह , डा. फुरकान अहमद, डा. अमित सिंह , डा. पारिजात बरनवाल, डा. समीर अग्रवाल, डा. अलका, डा. ओपी श्रीवास्तव समेत तमाम लोग मौजूद थे। 

Share on Google Plus

रिपोर्ट आज़मगढ़ लाइव

आजमगढ़ लाइव-जीवंत खबरों का आइना ... आजमगढ़ , मऊ , बलिया की ताज़ा ख़बरें।
    Blogger Comment
    Facebook Comment