आजमगढ़ : सगड़ी विधानसभा से दो सप्ताह पूर्व भाजपा से घोषित प्रत्याशी फूलन सेना के राष्ट्रीय अध्यक्ष गोपाल निषाद का टिकट काट देवेंद्र सिंह को भाजपा का प्रत्याशी बनाए जाने से गोपाल निषाद के समर्थकों ने रविवार की शाम को महुला बाजार में प्रदेश अध्यक्ष केशव मौर्या और गृह मंत्री राजनाथ का पुतला फूंका और भाजपा के विरोध में जमकर नारेबाजी की । मामला संज्ञान में आते ही चुनाव आयोग ने रौनापार थाने में मुकदमा दर्ज करा दिया। गौरतलब है कि फूलन सेना के राष्ट्रीय अध्यक्ष गोपाल निषाद का 2 सप्ताह पूर्व सगड़ी विधानसभा से भाजपा उम्मीदवार के रूप में नाम घोषित किया गया था और गोपाल निषाद ने तीन रोज पूर्व ही भाजपा प्रत्याशी के तौर पर अपना नामांकन भी दाखिल कर दिया था । इसके बाद से ही सगड़ी से भाजपा के प्रत्याशी बदलने की अटकलें अचानक तेज हो गई थी । रविवार की शाम जब राजधानी से जैसे ही गोपाल निषाद का टिकट काट कर जहानागंज क्षेत्र के देवेंद्र सिंह के नाम का टिकट घोषित किया गया, गोपाल निषाद समर्थक सड़क पर उतर आए और महुला बाजार में भाजपा प्रदेश अध्यक्ष का पुतला फूंका और भाजपा के खिलाफ जमकर नारेबाजी की। इसी क्रम में अजमतगढ़ बाजार में भी गोपाल निषाद के समर्थको ने सड़क पर उतर कर भाजपा के फिलाफ नारेबाजी की । वहीँ देर शाम पूर्व भाजपा प्रत्याशी व उनके समर्थकों द्वारा पुतला फूंकने की हरकत को संज्ञान में लेते हुए चुनाव आयोग के उड़न दस्ता प्रभारी हरिमोहन सिंह ने रौनापार थाने में गोपाल निषाद और उनके समर्थकों के खिलाफ मुकदमा पंजीकृत करा दिया।
Blogger Comment
Facebook Comment