.

बाल-बाल बचे ! ट्रेन से टकराई मैजिक, दो घायल भर्ती


रानी की सराय/आजमगढ। स्थानीय थाना क्षेत्र के जगरनाथ सराय गांव के पास मानव रहित समपार पर रविवार की सुबह क्रासिंग पार कर रही मैजिक वाहन पैसेन्जर ट्रेन से टकराकर क्षतिग्रस्त हो गयी। दुघर्टना में मैजिक सवार दो घायल हो गये। दोनो को स्वास्थ्य केन्द्र से रेफर कर एक प्राईवेट अस्पताल में भर्ती कराया गया है। जानकारी के अनुसार रानीकीसराय थाना क्षेत्र के चकसेठवल गांव निवासी अजय यादव 30 पुत्र कल्पनाथ मैजिक वाहन लेकर क्षेत्र के बांकीपुर गांव से रविवार को सुबह तकरीबन साढे नौ बजे वापस रानी की सराय बाजार के लिए आ रहा था। मैजिक पर अजय के अलावा सेठवल गांव निवासी सुभाष गोड़ पुत्र खुदभुद गोड़ बभी था। मैजिक ज्यो ही जगरनाथ सराय गांव के डगरे पर पहुची मऊ से शाहगंज के लिए पैसेन्जर आ रही थी। इधर मैजिक बीच पटरी पर पहुच कर अचानक बंद हो गयी। चालक जब तक मैजिक को पुन:स्टार्ट कर पाता की ट्रेन ने मैजिक के पिछले हिस्से को चपेट में ले लिया। टक्कर इतनी जबरदस्त थी की मैजिक टकराने के बाद तकरीबन 50 मीटर दूर खडड़् में चली गयी। मैजिक जहा क्षतिग्रस्त हो गयी वही सवार दोनो घायल हो गयी। आस पास के ग्रामीणो ने बाहर निकाल कर एम्बुलेंन्स से स्वास्थ्य केन्द्र ले गए जहा से फिर प्राइवेट अस्पताल में दाखिल कराया गया। मौके पर पहुंची पुलिस ने मौके से जहा मोबाइल आदि भी पाया। पुलिस का मानना है कि चालक घटना के दौरान इयरफोन का प्रयोग कर रहा था। वही आस पास के लोगो ने कहा कि गनीमत है कि दोनो की जान बच गई। 


Share on Google Plus

रिपोर्ट आज़मगढ़ लाइव

आजमगढ़ लाइव-जीवंत खबरों का आइना ... आजमगढ़ , मऊ , बलिया की ताज़ा ख़बरें।
    Blogger Comment
    Facebook Comment