.

गुमशुदा जेएनयू छात्र नजीब को लेकर आंदोलन की राह पर शिब्‍ली कॉलेज के छात्र नेता

आजमगढ़.: जेएनयू के गुमशुदा छात्र नजीब की बरामदगी न होने से नाराज शिब्‍ली नेशनल कॉलेज के छात्रों ने 12 जनवरी को आंदोलन का फैसला किया है। छात्रों ने मंगलवार को कॉलेज परिसर में बैठक कर आंदोलन की रणनीति तय की। छात्रों ने केंद्र सरकार और दिल्‍ली सरकार पर मनमानी का आरोप लगाया। शिब्‍ली कॉलेज के पूर्व महामंत्री नूरूलहुदा ने कहा कि मेक इन इंडिया की बात करने वाले प्रधानमंत्री बताएं कि एक मां को उसका बेटा कब मिलेगा। मां तीन माह से अपने बेटे की बरामदगी के लिए भटक रही है लेकिन न तो सरकार ने कोई कदम उठाया और ना ही दिल्‍ली पुलिस ने। कभी कहा जा रहा है कि नजीब अलीगढ़ में देखा गया तो कभी ऑटो रिक्‍शा में। देश की जनता जानना चाहती है कि नजीब की मां उसको कब देखेगी। उन्‍होंने छात्रों से अपील किया कि 12 जनवरी को अधिक से अधिक संख्‍या में शिब्‍ली कॉलेज पहुंचे और आंदोलन में हिस्‍सा लें। अध्‍यक्ष अरसाल खान ने कहा कि शिब्‍ली कॉलेज का इतिहास रहा है कि हमने जुल्‍म और ज्‍यादती के खिलाफ हमेशा आवाज उठाई और जीत हासिल किया है। बेलाल अहमद ने कहा कि आंदोलन में जेएनयू और एएमयू के शारिज शेख, सलीम खान, अलमी रिजवान, हुजैफा रशादी, अलीग, अदनान आदि भाग लेंगे। इस दौरान अभिषेक सिंह, सन्‍नी, अमित राय, अबू हमजा, अजीत यादव, गोपाल पासी आदि उपस्थित थे।

Share on Google Plus

रिपोर्ट आज़मगढ़ लाइव

आजमगढ़ लाइव-जीवंत खबरों का आइना ... आजमगढ़ , मऊ , बलिया की ताज़ा ख़बरें।
    Blogger Comment
    Facebook Comment