.

.

.

.
.

150 सीटों पर प्रत्याशी उतारेगी पिछड़ा वर्ग महापंचायत पार्टी

आजमगढ़। पिछड़ा वर्ग महापंचायत पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष शिव मोहन शिल्पकार ने रविवार को बताया कि पार्टी प्रदेश की 150 विधान सभा सीटों पर अपने प्रत्याशी चुनाव मैदान में उतारेगी। पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष पूर्व सांसद बालकृष्ण चौहान मुख्यमंत्री का चेहरा होंगे। श्री शिल्पकार यहाँ पार्टी कार्यालय पर आयोजित एक कार्यक्रम को सम्बोधित कर रहे थे। उन्होंने बताया कि निर्वाचन आयोग द्वारा उनकी पार्टी को माचिस चुनाव चिन्ह आवंटित किया गया है। उन्होंने कहा कि आजमगढ़ सदर सीट से डॉ. बालचन्द यादव एवं लोजपा से पीएमपी में शामिल हुए राम प्यारे मऊ जनपद की मुहम्मदबाद गोहना सुरक्षित सीट पार्टी के प्रत्याशी घोषित किये गये हैं। इस मौके पर लोजपा, बसपा, भाजपा आदि दलों का परित्याग कर पीएमपी के सिद्धान्तों की नीतियों में विश्वास जताने वाले राम प्यारे गौतम राधे श्याम भारती एडवोकेट, हरेन्द्र प्रसाद, शिवम यादव, मंजेश यादव, रामचन्द्र यादव, तेज बहादुर यादव आदि का पार्टी में मालाफूल पहनाकर स्वागत किया गया। प्रदेश महासचिव जय जय राम प्रजापति को एडवोकेट ने बताया को पार्टी को अधिक मजबूत एवं गतिशील बनाने हेतु प्रमोद प्रजापति को प्रदेश संगठन मंत्री तथा डॉ. बालचन्द्र यादव को प्रदेश उपाध्यक्ष पद का कार्यभर दिया गया है। कार्यक्रम में रामदरश यादव, मनोज कुमार प्रजापति, बालचन्द जैसवारा, धर्मेन्द्र मोदनवाल, कवि नरायण गौंड़, प्रमोद कुमार प्रजापति, चन्दन शिल्पकार, बरखू बनवासी, श्रीमती हौसिला राजभर आदि अनेक पदाधिकारी व कार्यकर्ता उपस्थित रहै। अध्यक्षता चन्द्रशेखर प्रजापति ने किया तथा संचालन महिला प्रकोष्ठ की प्रदेश अध्यक्ष संगीता गौतम ने किया।

Share on Google Plus

रिपोर्ट आज़मगढ़ लाइव

आजमगढ़ लाइव-जीवंत खबरों का आइना ... आजमगढ़ , मऊ , बलिया की ताज़ा ख़बरें।
    Blogger Comment
    Facebook Comment