.

.

.

.
.

कांग्रेस पार्टी ने पुण्यतिथि के अवसर पर राष्ट्रपिता को दी श्रद्धांजलि

आजमगढ़। राष्ट्रपिता महात्मा गांधी की 69वीं पुण्यतिथि पर अनेक कार्यक्रमों के माध्यम से सोमवार को उन्हें याद किया गया। काँग्रेस पार्टी कार्यालय पर जिलाध्यक्ष हवलदार सिंह की अध्यक्षता में काँग्रेसजनों ने गाँधी की पुण्यतिथि को शहीद दिवस के रूप में मनाया गया। जिलाध्यक्ष हवलदार सिंह ने राष्ट्रपिता के प्रति श्रद्वासुमन अर्पित करते हुए कहा कि ब्रिटिश शासन के खिलाफ महात्मा गाँधी ने अहिंसात्मक आन्दोलन के माध्यम से देश को गुलामी की जंजीरों से आजाद कराया। उन्होंने सविनय अवज्ञा स्वदेशी एवं नमक सत्याग्रह के माध्यम से पूरे देश को आन्दोलित कर ब्रिटिश हुकूमत की चूल्हें हिला दी और अंग्रेजों को देश छोड़ना पड़ा। अपने विचारों सिध्धांतो के कारण उन्हें वैश्विक स्तर पर शान्ति दूत की पहचान मिली। अस्पृश्यता की समाप्ति एवं दबे कुचले लोगों के उत्थान के लिए वे जीवन पर्यन्त संघर्ष करते रहे। उनके पद चिन्हों पर चलना उनके प्रति सच्ची श्रद्वांजलि होगी। इस मौके पर लालसा राय, त्रिभुवन दूबे, राजमंगल सिंह, मालती मिश्रा, बृजेश नन्दन पाण्डेय, मुन्नू यादव, ओंकार पाण्डेय, पाँचू राम पासवान, राजेश सिंह पटेल, विजेश्वर सिंह, रामअवध यादव, इन्दल सिंह, राम गनेश प्रजापति, मदन लाल यादव, रामनरेश यादव,अभय राज यादव, मनोज यादव आदि अनेक नेता उपस्थित रहे।  

Share on Google Plus

रिपोर्ट आज़मगढ़ लाइव

आजमगढ़ लाइव-जीवंत खबरों का आइना ... आजमगढ़ , मऊ , बलिया की ताज़ा ख़बरें।
    Blogger Comment
    Facebook Comment