.

हल्की बारिश और बादलों ने बढ़ा दी ठंड, कक्षा 05 तक के विद्यालय बंद


आजमगढ़। पहाडो पर बर्फबारी के चलते आजमगढ़ नगर समेत ग्रामीण इलाको में लोग ठंड और गलन से बेहाल है। सर्द हवाओ और कोहरे के चलते लोग घरो मे कैद हो गये है। शनीवार की रात में बारिश के साथ ही कुछ स्थानों पर ओले भी पडे जिसके चलते ठंडक में और इजाफा हो गया है। दिन में ठन्डक और रात में घना कोहरा लोगो की परेशानी का सबब बन गया है। रविवार को सूर्य के दर्शन नही हुए।  सबसे अधिक परेशान हाल है है बंजारे जो खुले आसमान में पन्नी अथवा टाट लगाकर रहने के लिए मजबूर है। रेलवे स्टेशन और रोडवेज पर अलाव की व्यवस्था उंट के मुह में जीरा के समान साबित हो रहा है। कोहरे के चलते वाहन धीमी गति से चल रहे है। इधर जिला अधिकारी ने अपने पूर्व के आदेश में थोड़ा परिवर्तन करते हुए कक्षा 05 तक के बच्चों को  10 जनवरी तक विद्यालय न बुलाने का आदेश जारी कर दिया है लेकिन अभिभावक थोड़े निराश दिखे , उनका मानना था की कक्षा 09 तक के बच्चों को भी राहत की जरूरत है। 

Share on Google Plus

रिपोर्ट आज़मगढ़ लाइव

आजमगढ़ लाइव-जीवंत खबरों का आइना ... आजमगढ़ , मऊ , बलिया की ताज़ा ख़बरें।
    Blogger Comment
    Facebook Comment