.

.

.

.
.

बिना अनुमति सभा करने के चलते सगड़ी भाजपा प्रत्याशी गोपाल निषाद पर मुकदमा दर्ज होगा

सगड़ी :आजमगढ़ : आदर्श चुनाव आचार संहिता के उल्लंघन में फूलन सेना के राष्ट्रीय अध्यक्ष व सगड़ी विधानसभा क्षेत्र के भाजपा प्रत्याशी गोपाल निषाद आदर्श चुनाव आचार संहिता के उल्लंघन में फंस गए। बिना अनुमति सभा करने के आरोप में उनके सहित 300 अज्ञात समर्थकों के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कराने के लिए उड़नदस्ता प्रभारी द्वारा तहरीर दी गयी है। जानकारी के अनुसार फूलन सेना के राष्टीय अध्यक्ष एवं सगड़ी विधानसभा के घोषित भाजपा प्रत्याशी गोपाल निषाद का गुरुवार की शाम चार बजे नगर पंचायत अजमतगढ़ के रामपुर वार्ड में समर्थकों ने स्वागत किया और प्रत्याशी के पक्ष में नारे भी लगाए। इस दौरान भाजपा प्रत्याशी ने कार्यकर्ताओं को संबोधित भी किया। उन्होंने कहा था कि कुछ लोग मेरी हत्या करना चाहते हैं लेकिन हम अपराधियों से डरने वाले नहीं हैं। इसके लिए प्रशासन से सुरक्षा भी मांगी लेकिन पर्याप्त सुरक्षा नहीं मिली है। कहा कि अपराधी कभी अपने मंसूबे में कामयाब नहीं होगे और हम चुनाव लड़ेंगे। प्रकरण में एसडीएम के निर्देश पर उड़नदस्ता प्रभारी ने जीयनपुर कोतवाली में भाजपा प्रत्याशी व 300 अज्ञात समर्थकों के खिलाफ बिना अनुमति सभा किए जाने की तहरीर दी है। कोतवाल संजय वर्मा ने बताया कि तहरीर मिल गई है, मुकदमा दर्ज किया जाएगा।

Share on Google Plus

रिपोर्ट आज़मगढ़ लाइव

आजमगढ़ लाइव-जीवंत खबरों का आइना ... आजमगढ़ , मऊ , बलिया की ताज़ा ख़बरें।
    Blogger Comment
    Facebook Comment