फूलपुर/आजमगढ़। उत्तरी भारत में घने कोहरे से सबसे अधिक कैफियात सुपर फास्ट ट्रैन प्रभावित हो रही है, जिसके चलते दिल्ली से आने वाली कैफियात 12226 रविवार को 25 घंटा विलम्ब से आजमगढ आई । इस कारण से आजमगढ से दिल्ली तक जाने वाली कैफियात 12225 दूसरे दिन 24 घंटा बिलम्ब से रवाना हुई। ट्रेनो के अधिक लेट चलने से यात्रियो को काफी परेशानी का सामना करना पडा। बता दे कि कैफियात के अधिक लेट से चलने से समय सारिणी ही बिगड गई है। इसके चलते रेलवे स्टेशन पर यात्रियो का बुरा हाल है। ट्रेनों के लेट चलने के कारण खुरासन रोड, शाहगंज, आजमगढ में प्रतीक्षालय और प्लेट फार्म खचाखच भरा हुआ है। ट्रेनों के अधिक बिलम्ब से चलने के कारण यात्रियो की मुश्किले बढ गई है वही ड्यूटी पर तैनात स्टेशन मास्टर, से लेकर प्वांइट मैन भी परेशान है। ट्रैन परिचालन विभाग भी समय से ट्रेनों की स्थिति नेट पर अपडेट नही कर पा रहा है। जिसके चलते डिस्पले बोर्ड पर सही टाइमिंग नही मिल पा रही है। खासतौर से जिले से बनकर दिल्ली तक जाने वाली एक मात्र सुफर फास्ट कैफियात रविवार को 25 घंटा बिलम्ब से गई। जिसके चलते कई लोगो ने अपनी यात्रा रदद् कर दिया। उधर शनीवार को दिल्ली से आने वाली कैफियात 12226 की कोई लोकेशन न मिलने से यात्री काफी बेबस दिखे। निर्धारित समय से न चलने से रेल विभाग का लाखो रुपए का नुकसान हो रहा है। इस बाबत खुरासन रोड स्टेशन अधीक्षक उमेश कुमार ने बताया कि डाउन ट्रैन के बिलम्ब से आने के कारण अप कैफियात काफी बिलम्ब से रवाना हुई।
Blogger Comment
Facebook Comment