.

.

.

.
.

समाजवादी पार्टी जिलाध्यक्ष ,जिला सचिव का इस्तीफ़ा, कहा अखिलेश के साथ हैं

 
आजमगढ़ : समाजवादी पार्टी में घमासान के बाद देर शाम जिलाध्यक्ष हवलदार यादव ने अपने पद से इस्तीफा दे दिया। साथ ही जिला सचिव व मीडिया प्रभारी एसके सत्येन भी अपने पद से इस्तीफा दे दिया है। इस दौरान उन्होंने दावा किया कि पार्टी के सभी विधायक व कार्यकर्ता मुख्यमंत्री के साथ हैं। जनता अखिलेश को दोबारा मुख्यमंत्री बनाना चाहती है।1दो दिनों से लखनऊ में डेरा डाले नेताओं को मुख्यमंत्री के पार्टी से निकाले जाने के बाद सूझ नहीं रहा था कि आखिर वे क्या करें। हालात पर नजर गड़ाए नेताओं ने देर शाम तक मुखिया मुलायम सिंह यादव के अगले कदम का इंतजार करते रहे। आखिरकार मायूस होकर कई नेता मुख्यमंत्री के साथ खड़ा होने के लिए कदम आगे बढ़ा दिए। समाजवादी पार्टी के जिलाध्यक्ष हवलदार यादव ने पार्टी पद से इस्तीफा दे दिया। इस दौरान उन्होंने बातचीत में कहा कि मुख्यमंत्री अखिलेश यादव ने पांच वर्षों में हर वर्ग के विकास का काम किया है। समाज के हर तबके गरीब व किसान के लिए उन्होंने अपना कोष खोल दिया।1 समाज के अंतिम व्यक्ति को भी उन्होंने लाभ पहुंचाया। ऐसे में आम जनता उन्हें दोबारा मुख्यमंत्री बनते देखना चाहती है। उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री अखिलेश यादव ने विकास का जो मार्ग प्रशस्त किया है वह कोई और नहीं कर सकता है। ऐसे में उन्हें पार्टी से निकाल देने के बाद उन्होंने अध्यक्ष पद से इस्तीफा दिया है। आजमगढ़ के लोग नेता मुलायम सिंह यादव का सम्मान करते हैं लेकिन अखिलेश को मुख्यमंत्री बनाना चाहते हैं। ऐसे में पार्टी के सभी विधायक व कार्यकर्ता भी 2017 के चुनाव में अखिलेश यादव के साथ रहेंगे। समाजवादी पार्टी के जिला सचिव व मीडिया प्रभारी एसके सत्येन ने भी अपने पद से इस्तीफा दे दिया है। उन्होंने कहा कि पार्टी के सभी लोग अब मुख्यमंत्री के साथ है। मुख्यमंत्री अखिलेश यादव ही समाज व प्रदेश का भला कर सकते हैं। 

Share on Google Plus

रिपोर्ट आज़मगढ़ लाइव

आजमगढ़ लाइव-जीवंत खबरों का आइना ... आजमगढ़ , मऊ , बलिया की ताज़ा ख़बरें।
    Blogger Comment
    Facebook Comment